ना मारा हथौड़ा ना चलाई कुल्हाड़ी, 30 सेकंड में तोड़ दिया ताला, खुद चोर ने बताया सीक्रेट तरीका!

Last Updated:April 16, 2025, 10:28 IST
बीते कुछ समय से देशभर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. चोरी के तरीके भी ऐसे-ऐसे सामने आने लगे हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. अब एक चोर ने घर के अंदर घुसने का लेटेस्ट सीक्रेट तरीका शेयर किया है.
पेट्रोल-माचिस की मदद से आराम से ताला खोल देते हैं चोर (इमेज- फाइल फोटो)
जल्द ही भारत में लग्न का सीजन शुरू हो जाएगा. जब भी देश में शादी-ब्याह का मौसम आता है, चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. जहां कुछ शादी के घर ही चोरों का निशाना बन जाते हैं तो कहीं किसी शादी में शामिल होने गए परिवार चोरों के हत्थे चढ़ जाते हैं. लोग अपने घरों को सिक्योर रखने के लिए कई तरह के ताले, लॉक्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये चोर हर तरीके का काट ढूंढ़ लेते हैं और घर का कीमती सामान ले उड़ते हैं.
पहले जहां चोरों के लिए घर का ताला खोलना एक टफ काम होता था. हथोड़ी से मारने की वजह से होने वाली आवाज के कारण पड़ोसी सतर्क हो जाते थे या इसमें काफी मेहनत लगती थी. घरवाले भी महंगे ताले लेकर लगाते थे, जो हथोडियों के वार से नहीं टूटते थे. लेकिन अब ये ताले चोरों के नए जुगाड़ के सामने फेल हो गए हैं. घर का ताला तोड़ने के लिए चोरों ने ऐसा उपाय ढूंढ निकाला है, जिसमें ना आवाज आती है ना ही कोई मेहनत लगती है. बस तीस सेकंड के अंदर ताला खुल जाता है. खुद ये ट्रिक एक चोर ने शेयर की.
सिरिंज-पेट्रोल का कमालइस सीक्रेट तरीके में चोरों को ताले को तोड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. एक सिरिंज में पेट्रोल भरकर उसे ताले के लॉक के अंदर डालना होता है. पेट्रोल की कुछ बूंदें ऊपर भी डालनी होती है. इसके बाद सिर्फ इसमें माचिस से आग लगा दीजिये. ऐसा करने के बाद आपको कुछ देर के लिए आग बुझने का इंतजार करना है. जैसे ही आग बुझेगी, थोड़ा सा झटका भर देने से ताला खुल जाता है.