Business
न मुरब्बा…न अचार, आंवला से बना लें बच्चों की फेवरेट चीज, चॉकलेट का झंझट खत्म

कैंडी तो सब लोग खाते ही होंगे, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी देसी कैंडी के बारे में, जिसे खाने के बाद आप कहेंगे- वाह, ये तो गजब की है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रहने वाली सविता श्रीवास्तव देसी कैंडी बनाती हैं. उसे बाजार में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा भी कमाती है. आइए इनके सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं. (रिपोर्टः विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर)