Rajasthan
Neither medicine is available, nor treatment…patients, hospitals | ना दवा मिल रही, ना इलाज..मरीज-अस्पताल-सबको मंत्रिमंडल का इंतजार

जयपुरPublished: Dec 21, 2023 12:47:34 pm
आरजीएचएस योजना : अस्पताल, मरीजों में एक ही चर्चा…नई सरकार बनने के बाद अब आगे क्या होगा…
सरकारी कर्मचारी और पेंशनर को कई अस्पतालों में नहीं मिला इलाज, अब पुर्नभरण पाने में भी लाचार
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के कैशलेस इलाज के लिए कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना में इलाज से वंचित हो रहे पेंशनर और सरकारी कर्मचारी पुर्नभरण के लिए भी भटकने को मजबूर हैं। कई निजी अस्पतालों ने लंबे समय से सिर्फ सर्जिकल इलाज जारी रखा हुआ है। मेडिकल इलाज की जरूरत वाले मरीजों को सूचीबद्ध अस्पतालों से भी निराश लौटना पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि योजना के संचालन के लिए जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।