Jaipur Airport Mock Drill: ढाका से दिल्ली की फ्लाइट, 29 यात्री, 1 कैप्टन, 2 केबिन क्रू, जयपुर एयरपोर्ट पर विमान ‘हाईजैक’, जानें पूरा माजरा – Dhaka to Delhi passenger plan hijack mock drill at jaipur airport cisf prepare after bomb threat

जयपुर. राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को मिल रही लगातार धमकियों के बाद बुधवार को CISF ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल के जरिए CISF ने अपनी सभी एक्सपर्टींज को काम में लिया. मॉकड्रिल के माड्यूल में एक हाईजैक विमान को आतंकियों से आजाद करवाना था जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. इस मॉकड्रिल से CISF ने अपने जवानों का हौसला भी बढ़ाया और आने वाली हर मुसीबत के वक्त तैयारी की भी जांच की.
बुधवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विमान के हाईजैक होने की सूचना मिली. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हलचल तेज हो गई. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को इसे लेकर सूचना दी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया. फिर एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि यह सब मॉकड्रिल का ही हिस्सा था.
जयपुर एयरपोर्ट को मिल रही थी धमकीबता दें कि पिछले कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट को लगातार धमकी मिल रही थी. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन भी अब मुस्तैद हो गया है. बुधवार को एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैक मॉकड्रिल शुरू किया गया. विमान हाईजैक को लेकर CISF के जवानों ने मॉकड्रिल किया. दरअसल, बुधवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सूचना दी गई कि एक फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी, मिला मेल, CISF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. कुछ देर में सीआईएसएफ के जवान रनवे पर पहुंच गए और विमान को चारों ओर से घेर लिया. इतना ही नहीं कुछ वक्त के लिए एयरपोर्ट को खाली भी करा दिया गया. जब पता चला कि यह मॉकड्रिल का हिस्सा है, लोगों ने राहत की सांस ली.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 18:26 IST