शूटिंग के लिए न पासपोर्ट चाहिए न वीजा! मुंबई स्टूडियो में बन गया लंदन-दुबई, ‘के सेरा सेरा’ का बड़ा धमाका

Last Updated:January 09, 2026, 01:19 IST
के सेरा सेरा स्टूडियो ने मुंबई में सतीश पंचारिया और रामजी गुलाटी की लीडरशिप में भारत का पहला AI और वर्चुअल तकनीक आधारित म्यूजिक वीडियो बनाकर फिल्म मेकिंग की दुनिया बदल दी है. इस तकनीक के जरिए अभिनेता रोहन मेहरा और हिया ने बिना विदेश जाए स्टूडियो के अंदर ही ‘लंदन’ और ‘दुबई’ जैसे लोकेशन्स पर शूटिंग पूरी की.
ख़बरें फटाफट
एआई तकनीक का कमाल.
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म मेकिंग के इतिहास में एक नया चैप्टर जुड़ गया है. अब फिल्म क्रू को शूटिंग के लिए भारी-भरकम साजो-सामान लेकर विदेशों की खाक छानने की जरूरत नहीं पड़ेगी. के सेरा सेरा (K Sera Sera) वर्चुअल स्टूडियो ने सतीश पंचारिया और रामजी गुलाटी की लीडरशिप में एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है, जिसने पूरी इंडस्ट्री दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गई है.
भारत के सबसे बड़े वर्चुअल स्टूडियो ने दुनिया का पहला ऐसा म्यूजिक वीडियो तैयार किया है, जो पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और वर्चुअल तकनीक के जरिए स्टूडियो के भीतर ही शूट किया गया है. मशहूर फिल्ममेकर रामजी गुलाटी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन मेहरा और नई टैलेट हिया नजर आएंगे. इस वीडियो की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें दुबई की गगनचुंबी इमारतें और लंदन के आइकॉनिक ब्रिज नजर तो आ रहे हैं, लेकिन हकीकत में पूरी टीम मुंबई के स्टूडियो से बाहर ही नहीं निकली.
स्टूडियो में बैठकर दुनिया की सैरहाई-टेक LED वॉल्स और AI बैकड्रॉप्स ने ऐसा जादुई माहौल तैयार किया कि स्क्रीन पर अंतर कर पाना नामुमकिन है कि नजारा असली है या डिजिटल. ‘के सेरा सेरा’ के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय फिल्म निर्माण को ग्लोबल स्तर पर नंबर-1 बनाना है. सतीश पंचारिया कहते हैं, ‘हमने ग्रीन स्क्रीन का झंझट ही खत्म कर दिया है. अब डायरेक्टर सेट पर ही रीयल-टाइम में देख सकते हैं कि फाइनल सीन कैसा दिखेगा. इससे प्रोड्यूसरों का न केवल समय बचेगा, बल्कि भारी लागत में भी कमी आएगी. अब छोटे बजट में भी वर्ल्ड-क्लास फिल्में बनाना संभव है.’
हार्वर्ड और लंदन से पढ़ी हिया का शानदार डेब्यूप्रोजेक्ट के जरिए हिया अपना डेब्यू कर रही हैं, जो अपनी एजुकेशनल बैकग्राउंड के कारण पहले ही चर्चा में हैं. हार्वर्ड और लंदन के मशहूर संस्थानों से पढ़ी हिया के पास विज्ञान से लेकर फैशन और बिजनेस स्ट्रैटेजी तक का गहरा ज्ञान है. हिया ने कहा, ‘एक मिनट में मैं दुबई में खड़ी थी और अगले ही पल लंदन में. बिना स्टूडियो छोड़े पूरी दुनिया घूम लेना किसी सपने जैसा था. सतीश सर और के सेरा सेरा का मुझ पर भरोसा जताना मेरे लिए बड़ी बात है.’
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 01:19 IST
homeentertainment
शूटिंग के लिए न पासपोर्ट चाहिए न वीजा! मुंबई स्टूडियो में बन गया लंदन-दुबई



