जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026 अब दिल्ली में! 37 देशों की 221 फिल्मों का होगा भव्य प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान में बॉलीवुड और हॉलीवुड की तर्ज पर हर साल अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता हैं, जिसमें चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल, खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल, राजस्थान फिल्म फेस्टिवल और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिसे जिफ के रूप में भी जाना जाता हैं. यह सबसे खास रहता हैं. इसलिए इसका आयोजन भव्य रूप में किया जाता हैं ऐसी इस बार यह आयोजन जयपुर के बजाएं दिल्ली में 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान में होगा. फेस्टिवल के लिए आयोजकों ने चयनित फिल्मों की पहली लिस्ट जारी की है, जिनको राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजकों के मुताबिक इस बार फिल्म फेस्टिवल के लिए 37 देशों की कुल 221 फिल्मों का चयन किया गया है. इन फिल्मों का चयन 78 देशों से प्राप्त 1,785 प्रविष्टियों में से किया गया है, जिसमें भारत से 122 और विदेशों से कनाडा, लाइबेरिया, पाकिस्तान, कोरिया, रूस, मेक्सिको, यूएई, फिनलैंड, यूके, अमेरिका, फ्रांस, ईरान जैसे 37 देशों की कुल 99 फिल्में शामिल हैं. फिल्म फेस्टिवल की फिल्मों के चयन के लिए 21 देशों के 38 फिल्मकारों की जूरी शामिल थी, जिन्होंने अत्यंत सख्त और पारदर्शी तरिके से फिल्मों का चयन किया.
फिल्म फेस्टिवल की पहली सूची में शामिल फिल्में हर साल जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल उन चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाता हैं जो सबसे बेहतरीन होती हैं और जिन्हें लोगों ने ख़ूब सहारा हैं ऐसे ही इस बार जयपुर फिल्म फेस्टिवल को लिए अलग-अलग श्रेणियों में फिल्मों की पहली सूची आयोजकों द्वारा जारी की गई हैं इनमें फीचर फिक्शन श्रेणी की प्रमुख फिल्मों में ‘च्युइंग गम’ ‘रैटलस्नेक पॉइंट’ ‘नो, नॉट मी!’ ‘जमीला’ ‘बिहाइंड आवर हाउस इज ए गार्डन’, ‘थ्री’, ‘आफ्टर अस, द फ्लड’ जैसी विदेशी की फिल्म शामिल हैं इसके अलावा भारत से ‘प्रतिष्ठा’, ‘रक्तबीज’ शामिल हैं. आयोजन द्वारा फिल्म फेस्टिवल के लिए यह पहली सूची में जारी की गई, इसके अलावा दूसरी सूची 5 दिसम्बर 2025 को जारी होंगी.
इस बार इन श्रेणियों में चयनित हुए 99 फिल्में हर साल की तरह इस बार भी जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 99 फिल्मों का चयन अलग-अलग कैटेगरी में कुल 37 देशों से किया गया हैं जिसमें फीचर 38 फिक्शन फिल्में, 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 4 एनिमेशन फीचर फिल्म, 121 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 27 डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म, 15 एनिमेशन शॉर्ट फिल्म, 4 मोबाइल फिल्में, 11 एड फिल्म, 23 स्टूडेंट्स की फिल्मे, और 2 बेव सीरीज शामिल हैं.
इन सभी फिल्मों को अलग-अलग स्क्रीन्स पर दशकों को देखने का मौका मिलेगा. इन सभी फिल्मों में दशकों को हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा, सामाजिक मुद्दों, थ्रिलर और साइंस-फिक्शन की अनूठी झलक देखने को मिलेगी. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक इस बार का संस्करण का आयोजन दिल्ली में करने का उद्देश्य इसलिए हैं कि इस फिल्म फेस्टिवल के जरिए भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को मजबूती मिले. साथ ही नई प्रतिभाओं को मंच देना और भारत को विश्व सिनेमा केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इसके अलावा फिल्म फेस्टिवल के जरिए विश्वभर के फिल्मकारों, निर्माताओं, वितरकों, कलाकारों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच पर जोड़ा जा सके, ताकि सिनेमा, संस्कृति और रचनात्मक सहयोग के नए अवसर पैदा हों.



