OnePlus 15 set to launch on 27 october get 7300mah battery powerful smartphone coming to india- गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए तैयार है OnePlus 15, मिलेगी 7,300mAh बैटरी, इस दिन होने वाली है लॉन्चिंग

Last Updated:October 22, 2025, 10:28 IST
OnePlus 15 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. जानें इसके 1.5K OLED डिस्प्ले, 7,300mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और गेमिंग-कूलिंग फीचर्स के बारे में.
Oneplus 15 की एंट्री होगी जल्द.
OnePlus 15 को चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद यह भारत में भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने भारत के लिए माइक्रोसाइट भी पब्लिश कर दी है, जिससे साफ हो जाता है कि भारत में फोन जल्द ही लॉन्च होगा. इसके भारतीय वर्ज़न में भी कई फीचर्स चीनी वर्ज़न जैसे ही होने की संभावना है. कंपनी ने पहले ही फोन की कुछ खास जानकारियां शेयर कर दी हैं.
पता चला है कि OnePlus 15 में तीसरी जनरेशन का 1.5K BOE Flexible Oriental OLED डिस्प्ले, 7,300mAh बैटरी, और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर चलेगा.
OnePlus 15 की खास बातेंवनप्लस ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 15 में आठ नई परफॉर्मेंस तकनीकें होंगी, जो गेमिंग और डिवाइस की एफिशिएंसी को बेहतर बनाएंगी. इसमें नया G2 गेमिंग नेटवर्क चिप मिलेगा, जो वाई-फाई और मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, यहां तक कि कम सिग्नल वाले इलाकों में भी ये सही काम करेगा.
फोन में Touch Display Sync फीचर होगा, जो टच रिस्पॉन्स को बहुत तेज बनाएगा. इसके अलावा नया Glacier कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा, जिसमें एरो जेल इंसुलेशन और अल्ट्रा-थिन वेपर चैंबर होगा ताकि फोन गर्म न हो. गेमिंग के बीच तेजी से चार्जिंग के लिए Inter-game Recharge का ऑप्शन भी मिलेगा.
डिजाइन और बैटरीवनप्लस 15 Absolute Black, Misty Purple और Sand Dune कलर में लॉन्च होगा. इसका डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K BOE Flexible OLED है. पावर के लिए फोन में 7,300mAh की बड़ी बैटरी है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कुल मिलाकर, OnePlus 15 स्मार्टफोन गेमिंग, परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी के लिए तैयार किया गया है. ये फोन अपने हाई-रिफ्रेश डिस्प्ले और एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ गेमिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएगा. भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा 29 अक्टूबर को माइक्रोसाइट पर की जा सकती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 09:14 IST
hometech
गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए तैयार है OnePlus 15, मिलेगी 7,300mAh बैटरी



