Entertainment
न शाहरुख, न सलमान और न ही अमिताभ, ये स्टार 10 मिनट के लिए है 1.5 करोड़, प्राइवेट आइलैंड का है मालिक
01
नई दिल्ली. नाम के साथ शोहरत और पैसा जब मिलता है, तो आम से आदमी खास बन जाता है. स्टारडम और लग्जरी लाइफ दोनों एक साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सुनिश्चित करती है. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन की लग्जरी लाइफ के किस्से कहानियों को आपने सुना और पढ़ा होगा. लेकिन क्या आप उस स्टार को जानते हैं, जो सिर्फ 10 मिनट के लिए 1.5 करोड़ चार्ज करता है और प्राइवेट आइलैंड का मालिक भी है.