न सिद्धांत चतुवेर्दी, न विजय देवरकोंडा और न टाइगर श्रॉफ, इस एक्टर के साथ आइलैंड पर अकेले रह सकती हैं अनन्या पांडे
नई दिल्ली. अनन्या पांडे इन दिनों अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस सीरीज में उनका अनदेखा अंदाज नजर आने वाले हैं. ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह किस एक्टर के साथ आइलैंड पर अकेले रह सकती हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि अनन्या ने अपने किसी को-स्टार का नाम लिया होगा, तो आप गलत हैं. वह एक ऐसे एक्टर के साथ आइलैंड पर रहना चाहती हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम ही नहीं किया है.
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने एक रैपिड फायर राउंड खेला. इस राउंड में उनसे एक सवाल पूछा गया कि वह किस मेल एक्टर के साथ आइलैंड पर अकेले रह सकती हैं. इसका जवाब देते हुए अनन्या पांडे ने कहा कि वह रणवीर सिंह के साथ रह सकती हैं क्योंकि वह उन्हें बोर नहीं होने देंगे और सारे टाइम उन्हें एंटरटेन करेंगे.
खुद को एक्ट्रेस के तौर पर दी 3 रेटिंगएक्ट्रेस से अगले सवाल में खुदको एक अभिनेत्री के तौर पर रेट करने के लिए कहा गया जिसपर उन्होंने कहा कि वह खुदको कैसे रेट कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने खुदको 10 में से 3 रेटिंग दी जिसके बाद उनके को-स्टार ने उनसे उनकी रेटिंग बढ़ाने के लिए कहा तो उन्होंने खुद को 7 रेटिंग दी. अनन्या पांडे ने रणवीर सिंह के साथ अभीतक काम नहीं किया है. हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेशक उत्साहित होंगे.
अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ के बारे में बात करें तो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस सीरीज में अनन्या एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं. वह एक ऐसी लड़की का किरदार निभाते दिखेंगी जो गरीब होती है, लेकिन उसके सपने काफी बड़े होते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 10:13 IST