न फिल्म मिली, न पैसे… पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ ₹4 करोड़ की ठगी, विक्रांत मैसी की फिल्म पर मची भसड़

Last Updated:February 09, 2025, 14:01 IST
उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर पर 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. देहरादून में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि से ठगी, केस दर्ज (Insta@arushi.nishank)
हाइलाइट्स
आरुषि निशंक ने 4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगायादेहरादून में एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटीप्रोड्यूसर कपल पर जबरन वसूली और धोखाधड़ी का केस
फिल्मों की आड़ में कई बार कलाकारों को धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार तो घटना पूर्व सीएम की बेटी के साथ हो गई है. जिन्होंने दावा किया है कि उनसे 4 करोड़ रुपये लिए गए लेकिन बदले में न तो फिल्म न ही खुद के पैसे. ये कोई और नहीं बल्कि उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक हैं. जिन्होंने मुंबई के दो प्रोड्यूसर के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही देहरादून में इस मामले की शिकायत दी है.
शुक्रवार को आरुषि निशंक ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने उनके साथ चीटिंग की है. उन्होंने 4 करोड़ रुपये निवेश किए थे और उन्हें बदले में 20 प्रतिशत का रिटर्न और फिल्म में रोल देने का वादा किया गया था लेकिन अब सब चीजों से वह मुकर गए हैं.
अब इस मामले में देहरादून के कोतावली स्टेशन में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने भी इस बारे में कंफर्म करते हुए बताया कि वह फिलहाल जांच कर रहे हैं. ये केस वरुण प्रमोद बंगला और उनकी पत्नी मानसी बंगला पर हुआ है जो खुद का ‘मिनी फिल्म्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. दोनों के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी और अपराध की साजिश रचने के तहत मामला दर्ज हुआ है.
आरुषि निशंक खुद एक प्रोड्यूसर हैं. उनका अपना ‘हिमश्री फिल्म्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस है. उन्होंने बताया कि आरोपी कपल देहरादून आए थे और अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में रोल देने की बात कही. ये वही फिल्म है जिसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर लीड रोल में हैं.
आरुषि निशंक ने बताया कैसे हुई धोखाधड़ीआरुषि निशंक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कपल ने उनसे उनकी फर्म के जरिए 5 करोड़ रुपये का निवेशन करने की बात कही और बदले में 20 फीसदी प्रॉफिट देने का वादा किया. मतलब 15 करोड़ रुपये के करीब. दोनों ने एक रोल भी उन्हें ऑफर किया. वह इस बात से खुश थीं कि अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आया तो उनकी इन्वेस्टमेंट जारी रहेगी और उन्हें वादे के अनुसार 15 प्रतिशत सलाना बयाज मिलेगा. दोनों पार्टी के बीच में MoU भी साइन हुआ था.
जहां हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच 9 अक्टूबर 2024 को एक समझौता हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले उन्होंने 2 करोड़ रुपये दिए, फिर 27 अक्टूबर को 25 लाख रुपये, फिर 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपये और 19 नवंबर को 1 करोड़ रुपये. इस तरह कुल 4 करोड़ रुपये उन्होंने कपल को फिल्म के लिए दिए. आरुषि निशंक ने कहा कि उन्हें न तो फिल्म के लिए फाइनल किया गया न ही दूसरे वादे निभाए गए.
आरुषि निशंक ने बदताया कि 2 फरवरी 2025 को उन्हें ये मैसेज मिला कि फिल्म की भारत में शूटिंग पूरी हो चुकी है और आगे की शूटिंग के लिए वह यूरोप जाएंगे और उनकी जगह दूसरी किसी एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया. अब पूर्व सीएम की बेटी ने बताया कि जब उन्होंने प्रोड्यूसर से पैसे मांगे तो उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. आरुषि निशंक ने आरोप लगाया कि प्रोड्यूसर ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने से लेकर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 14:01 IST
homeentertainment
न फिल्म मिली, न पैसे… पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ ₹4 करोड़ की ठगी