Health
कम लोग जानते हैं इस फूल के गुण, डायबिटीज का काल, शुगर कंट्रोल करने में मास्टर

सड़क किनारे, बाग-बगीचे में झाड़ियों में खिलने वाला ये फूल बड़ा ही चमत्कारी है. हालांकि, इसमें न ही खुशबू है और न ही ये भगवान को चढ़ाया जाता है, लेकिन इसके आयुर्वेदिक गुण बड़े ही खास हैं. डॉक्टर इसे डायबिटीज का काल बताते हैं. आयुर्वेद चिकित्सक से जानिए कि कैसे आप इससे शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं.