नेपाल की बहू बनीं प्राजक्ता कोली, न सब्ससाची न मनीष मल्होत्रा इस डिजाइनर के आउटफिट में बनीं दुल्हन

Last Updated:February 26, 2025, 11:02 IST
फेमस एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनल से शादी कर ली. कपल ने सितंबर साल 2023 में सगाई की थी और दोनों करीबन 13 साल से डेट कर रहे थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प…और पढ़ें
23 फरवरी से प्राजक्ता कोली की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो गई थी. रविवार, 23 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी रचाई थी जिसकी उन्होंने फोटोज शेयर कर झलक भी दिखाई.

23 फरवरी से प्राजक्ता कोली की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो गई थी. रविवार, 23 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी रचाई थी जिसकी उन्होंने फोटोज शेयर कर झलक भी दिखाई. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)
” width=”1080″ height=”1350″ /> मेहंदी के बाद कपल ने पारंपरिक तरीके से हल्दी और फिर संगीत के फंक्शन का आयोजन किया था जिसमें वो पैठनी साड़ी पहने नजर आई थी. जहां ज्यादातर एक्ट्रेसेस अपने संगीत में वेस्टर्न लुक में दिखती हैं. प्राजक्ता ने संगील नाइट के लिए पैठनी साड़ी और पारंपरिक मराठी लुक चुना था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)

बॉलीवुड में काफी समय से सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए जोड़े में दुल्हन बनने का ट्रेंड चल रहा है, लेकिन प्राजक्ता कोली ने लीक से हटकर सबसे अलग लहंगा पहना. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)

एक्ट्रेस ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया जोड़ा पहना. प्राजक्ता कोली के पति वृशांक खनल ने भी अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)

प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड वृशांक खनल भले ही नेपाली हैं, लेकिन कपल ने मराठी रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में ओलियंडर फार्म्स में धूमधाम से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)

एक्ट्रेस ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए अपनी शादी की डेट लिखी, 25-02-2025. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी और इविल आई इमोजी भी शेयर किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने वोग इंडिया को बताया था कि रिलेशनशिप के 11 साल बाद उनके बॉयफ्रेंड वृशांक खनल ने साल 2023 में वेस्ट र्जीनिया में कैंपिंग ट्रिप के दौरान उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उसी साल कपल ने सगाई कर ली थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)
” width=”1080″ height=”1350″ /> प्राजक्ता कोली की शादी की फोटोज देखते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. एक्ट्रेस की फोटोज पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. वरुण सूद, हर्षदीप कौर सहित कई सितारों ने प्राजक्ता कोली और वृशांक खनल को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mostlysane)Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 11:02 IST
homeentertainment
नेपाल की बहू बनीं प्राजक्ता कोली, इस डिजाइनर के आउटफिट में बनीं दुल्हन



