nephew lost life 3 hours after aunt demise in kota 2 emotional story of family will bring tears bizarre news – News18 हिंदी

कोटा. राजस्थान के कोटा के नयापुरा सब्जी मंडी इलाके में अपनी चाची की मौत के बाद अर्थी तैयार करने के दौरान ही भजीते की भी मौत हो गई. युवक के सीने में अचानक दर्द उठा. इसके बाद परिवारजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सिर्फ 3 घंटे में ही एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. एक ही परिवार से 2 लोगों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम थी. घटना 22 जनवरी को नयापुरा इलाके में हुई.
बुधवार को घर पर आने वाले लोग घटना के बारे में सुनकर हैरत में पड़ गए. दरअसल कोटा के नयापुरा सब्जी मंडी जानकीनाथ मंदिर के पास रहने वाली 51 साल की वीणा शर्मा की आकस्मिक मौत हो गई थी. वीणा शर्मा न्यूरो की पेशंट थी. उनकी मौत से परिवार में गमगीन माहौल था. परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे. वीणा के भतीजे 42 साल के विजय प्रकाश रिश्तेदार के साथ अंतिम संस्कार की सामग्री लेने गए थे.
हैरान रह गए लोग
विजय सामग्री लेकर वापस लौटने के बाद मुक्तिधाम ले जाने के लिए चाची की अर्थी बांध रहे थे. उसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ. वो रिश्तेदार के साथ हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए. रास्ते में ही विजय प्रकाश ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने पहले वीणा शर्मा का अंतिम संस्कार करवाया. फिर विजय प्रकाश का अंतिम संस्कार किया. रिश्तेदार शोभित शर्मा ने बताया कि विजय की चाची वीणा शर्मा 2-3 साल से न्यूरो पेशेंट थी. 22 जनवरी कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई थी. चाची की अर्थी बांधते समय विजय ने सीने में दर्द होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: अचानक अस्पताल पहुंचीं कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, अधिकारियों से बोलीं- पहला दौरा है, अगली बार…
उसी समय बीपी चेक करवाया. बीपी 50-60 के करीब आ रहा था. उनको बाइक पर पीछे बैठाया. हम दोनों हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए. हॉस्पिटल के आसपास विजय ने कंधे पर सिर टेक दिया. बेलेंस बिगड़ने से हम दोनों बाइक से नीचे गिर गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जैसे तैसे हॉस्पिटल पहुंचे वहां डॉक्टर ने खूब प्रयास किया, सीपीआर भी दिया. उस दिन परिवार में तीन घंटे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक विजय ब्रज टॉकीज के पीछे चाय की दुकान लगाते थे. विजय के कोई बीमारी नहीं थी. विजय रोज सुबह-सुबह मथुराधीश जी के मंदिर जाते थे. परिवार में दो लोगों की मौत की बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और इस घटना को सुनने वाले हर व्यक्ति की आंखें भी नम हो गई है.
.
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 20:11 IST