दौसा उपचुनाव में बढ़ा सियासी पारा: सचिन पायलट ने लगाए ठुमके, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बजाए मजीरे

Dausa By-Election News: पुष्पेंद्र मीना/ दौसा: राजस्थान के दौसा विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में दीपावली के बाद प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. राजनीतिक दलों के बड़े नेता मैदान में उतर रहे हैं. भाजपा की ओर से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जहां लगातार प्रचार में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भी दौसा पहुंचे और जनता के बीच पहुंचकर नाच-गाने में शामिल हुए, जिससे चुनावी माहौल में और गर्मी आ गई है.
दौसा विधानसभा उपचुनाव: क्यों हो रहा है? दौसा विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरारी लाल मीणा, जो लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए थे, को पार्टी ने सांसद का टिकट दिया. सांसद बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी, जिसके चलते इस पर उपचुनाव आवश्यक हो गया. इस बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी जगमोहन मीणा हैं, जो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई और पूर्व आरएएस अधिकारी हैं. वहीं कांग्रेस ने दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें सचिन पायलट और मुरारी लाल मीणा का करीबी माना जाता है.
दौसा सीट पर मुकाबला रोमांचकदौसा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, विधायक रामविलास मीणा, विधायक विक्रम बंशीवाल, मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और अन्य वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मिला है. दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल के साथ मुरारी लाल मीणा और सचिन पायलट प्रचार में जुटे हुए हैं. सचिन पायलट के एक दिवसीय दौरे से भाजपा की रणनीति पर प्रभाव पड़ा है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
प्रचार के दौरान अनोखे नजारे: सचिन पायलट के ठुमके और मंत्री किरोड़ी लाल का मजीरे पर संगतचुनावी प्रचार के दौरान दौसा में दिलचस्प दृश्य देखने को मिले. जब सचिन पायलट बिंदोली गांव में पहुंचे तो गुर्जर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक लहंगा-लुगड़ी पहनकर पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया. डीजे पर बजते गानों पर सचिन पायलट भी स्थानीय युवाओं के साथ थिरकते नजर आए और उनके ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वहीं, दूसरी ओर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक शादी समारोह में पहुंचे थे, जहां महिलाओं ने मीनावाटी गीत गाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल ने मजीरे उठाए और महिलाओं के साथ मिलकर जमकर मजीरे बजाए और नृत्य में भी शामिल हुए.
Tags: Assembly by election, Dausa news, Local18, Rajasthan election 2024, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 17:59 IST