Tech

WhatsApp पर आए इन 7 मैसेज पर कभी न करें क्लिक, लग सकता है मोटा फटका, बाद में पछताते हैं लोग – Whatsapp messages you should not click spam fraud job offer bank fake links ott subscription mcafee alert

सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने हाल ही में अपनी ग्लोबल स्कैम मैसेज स्टडी जारी की है. रिपोर्ट में स्मार्टफोन यूज़र्स को चेतावनी दी गई है और 7 खतरनाक मैसेज लाइन को लिस्ट किया गया है जो अपराधी उनके डिवाइस को हैक करने या पैसे चुराने के लिए SMS या वॉट्सऐप पर भेजते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 82% भारतीयों ने ऐसे फर्जी मैसेज पर क्लिक किया है या उनके झांसे में आ गए हैं. इसका दावा है कि भारतीयों को हर दिन ईमेल, टेक्स्ट या सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 12 फर्जी मैसेज या घोटाले प्राप्त होते हैं. यहां हम 7 ऐसे खतरनाक मैसेज के बारे में बता रहे हैं जिन पर आपको कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए…

‘You’ve won a prize!’: जब भी किसी यूजर को इनाम जीतने या फिर लॉट्री लगने का मैसेज आता है तो 99% ये संभावना होती है कि ऐसा मैसेज फ्रॉड है और इसका मकसद यूज़र्स की बैंक डिटेल या पैसे चुराना है.

​Job Offer: जॉब ऑफर का मैसेज किसी झांसे से कम नहीं है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि नौकरी के ऑफर कभी भी वॉट्सऐप या SMS पर नहीं आते हैं. इसलिए इस तरह के मैसेज पर क्लिक न करें.

Bank alert URL (links): SMS या वॉट्सऐप पर प्राप्त बैंक अलर्ट मैसेज जिसमें यूज़र्स को संदेश में ULR/लिंक के माध्यम से केवाईसी पूरा करने के लिए कहा जाता है, समझ लीजिए कि ये फर्जी है. उनका मैसेज आपका पैसा चुराना है.

Shopping Alert: किसी खरीदारी के बारे में कोई भी अपडेट जो आपने नहीं किया है वह एक घोटाला है. इस तरह के मैसेज यूज़र्स द्वारा क्लिक लेने और उनके फोन को हैक करने के लिए लुभाने के लिए लिखे जाते हैं.

OTT सब्सक्रिप्शन अपडेट: ओटीटी की लोकप्रियता बढ़ने के साथ, स्कैमर्स स्मार्टफोन यूज़र्स को नेटफ्लिक्स या अन्य ओटीटी सब्सक्रिप्शन के आसपास मैसेजिंग के ज़रिए लुभाने की कोशिश करते हैं. ये मुफ्त ऑफर स्पैम हो सकते हैं.

Amazon fake missed delivery: ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आपको अगर SMS या वॉट्सऐप पर मैसेज आता है कि आपका डिलीवरी कैंसल हो गई या मिस हो गई तो इस तरह का मैसेज फ्रॉड हो सकता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp update, Whatsapp

FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj