Tech

never do these mistakes while using immersion rod to save life and electricity | इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने वालों, इन 8 बातों का जरूर रखें ध्‍यान; वरना पड़ जाएंगे लेने के देने |

Last Updated:December 27, 2024, 09:55 IST

कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और अगर आप पानी गर्म करने के ल‍िए ग‍ीजर की जगह इमर्शन रॉड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाह‍िए. क्‍योंक‍ि आपकी छोटी सी चूक बड़ा नुकसान कर सकती है.इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय रखें इन 8 बातों का ध्‍यान, वरना पड़ेगा भारीइमर्शन रॉड का इस्‍तेमाल करते समय इन बातों का ध्‍यान रखें.

नई द‍िल्‍ली. कुछ लोगों के ल‍िए गीजर महंगा सौदा हो सकता है. इसल‍िए बहुत से लोग सर्द‍ियों में पानी गर्म करने के ल‍िए गीजर की जगह रॉड का इस्‍तेमाल करते हैं. इसे आप इमर्शन रॉड के नाम से जानते हैं. इमर्शन रॉड को आप भले ही कम दाम में बाजार से खरीद लाते हैं, लेक‍िन इसके इस्‍तेमाल में हुई एक भी चूक आपको बहुत भारी पड़ सकती है.

इसल‍िए ये जरूरी है क‍ि आप इमर्शन रॉड का सही तरीके से इस्‍तेमाल करें. इससे आपके ब‍िजली की बचत भी होगी और आप सुरक्ष‍ित भी रहेंगे. आइये जान लेते हैं क‍ि आपको इमर्शन रॉड इस्‍तेमाल करते वक्‍त क‍िन बातो का ध्‍यान रखना चाह‍िए:

ऐसे इस्‍तेमाल करेंगे तो ब‍िजली और जान दोनों का होगा बचाव :

पुराने रॉड्स को इस्‍तेमाल करने की गलती ना करें. कुछ लोग एक ही रॉड को सालों साल चलाते रहते हैं, ये खतरनाक हो सकते हैं. खासतौर से अगर रॉड पर जंग या सफेद मोटी परत बन गई है तो ऐसे रॉड को इस्‍तेमाल करने से बचें. क्‍योंक‍ि ऐसे रॉड ब‍िजली खपत भी ज्‍यादा करते हैं.

इमर्शन रॉड से पानी गर्म करने के ल‍िए हमेशा प्‍लास्‍ट‍िक की बाल्‍टी या बर्तन का ही इस्‍तेमाल करें. भूलकर भी लोहे की बाल्‍टी का इस्‍तेमाल न करें, क्‍योंक‍ि इसमें करेंट लगने का खतरा रहता है.

इमर्शन रॉड का स्‍व‍िच ऑन करने से पहले ये चेक कर लें क‍ि रॉड पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ हो. स्‍व‍िच ऑन करने के बाद इसे छूने से बचें.

बाल्‍टी में रॉड लगाकर उसे स्‍व‍िच ऑन करने के बाद बाल्‍टी में पानी डालने की गलती ना करें. अगर बाल्‍टी में पानी कम है तो रॉड को स्‍व‍िच ऑफ करें और उसे बाहर न‍िकालने के बाद बाल्‍टी में पानी डालें. वरना ब‍िजली के झटके लग सकते हैं.

इमर्शन रॉड को स्‍व‍िच ऑफ क‍िए ब‍िना बाल्‍टी से गर्म पानी न‍िकालने की गलती ना करें. पहले रॉड को बंद करें और उसके बाद पानी न‍िकालें.

रॉड बंद करने के तुरंत बाद ही उसे बाल्‍टी से न न‍िकालें. क्‍योंक‍ि रॉड तब बहुत गर्म रहता है. इसल‍िए रॉड का स्‍व‍िच बंद करने के बाद भी 20 से 25 सेकेंड के ल‍िए रुके और उसके बाद उसे पानी से बाहर न‍िकालें.

बाल्‍टी में रॉड लगाकर भूलें नहीं. पानी बहुत ज्‍यादा गर्म होने के बाद भाव में बदलने लगता है और धीरे-धीरे बाल्‍टी का पानी कम होने लगता है. ऐसे में गर्म रॉड की वजह से बाल्‍टी प‍िघल सकती है या आग लगने का खतरा भी रहता है. इसल‍िए रॉड को लगाने के बाद उस पर ध्‍यान रखें क‍ि पानी गर्म हो गया या नहीं. पानी पर्याप्‍त गर्म होने पर रॉड को बंद कर दें और उसे पानी से न‍िकाल दें.

रॉड को खरीदते समय हमेशा ISI मार्क चेक कर लें और वह 150 से 200 वाट और 230-250 वोल्‍ट को सपोर्ट करता हो.

इन सेफ्टी ट‍िप्‍स का इस्‍तेमाल करके आप खतरे से बच सकते हैं. इसल‍िए इस सर्दी अगर आप एमर्शन रॉड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्‍याल रखें.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 27, 2024, 09:55 IST

hometech

इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय रखें इन 8 बातों का ध्‍यान, वरना पड़ेगा भारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj