कभी टिकट खरीदने के भी नहीं थे पैसे, संघर्ष में बेचना पड़ा था बंगला, करियर में दी थी लगातार 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में
नई दिल्ली. नरगिस और दिलीप कुमार की फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले राजेंद्र कुमार अपने दौर के जाने माने एक्टर थे. उनकी लगातार हिट हो रही फिल्मों के आधार पर ही उनका नाम ही जुबली कुमार रख दिया था. जब वह मुंबई हीरो बनने का सपना लेकर आए थे, तो महज उनके पास 50 रुपए थे.
राजेंद्र कुमार को जब एक्टिंग में दुनिया में कदम रखने का मौका मिला तो उनके पास महज 50 रुपये थे. वो 50 रुपए भी वह पिता की घड़ी बेचकर लाए थे. लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया तो मुंबई के कार्टर रोड पर एक बंगला खरीदा. बंगले में शिफ्ट होते ही राजेंद्र कुमार स्टार बन गए थे. इस बंगले को खरीने के बाद ही उनकी तकरीबन 15-20 हिट फिल्में दीं. बाद में उन्होंने ये बंगला राजेश खन्ना को बेच दिया था. इसी बंगले में आकर राजेश खन्ना भी स्टार बन गए थे.
पिता से बगावत कर बने एक्टर, 1 फिल्म में लीड स्टार संजय दत्त को दी थी मात, अमरीश पुरी से भी खतरनाक था ये विलेन
पिता की घड़ी बेचकर आए थे हीरो बननेराजेंद्र कुमार जब बंटवारे के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने के लिए मुंबई आ रहे थे, तो उनके पास ट्रेन की टिकट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. पिता की दी हुई घड़ी बेचकर मुंबई आए थे. शुरुआती दिनों में तो उनके पास रहने का ठिकाना भी नहीं था. वह गेस्ट हाउस में रहा करते थे. वहां किराए पर खांट लेकर वह सोया करते थे. लेकिन बाद में जब फिल्मी दुनिया में उनका सिक्का जमा तो उन्होंने कार्टर रोड़ पर एक बंगला खरीदा था.
बंगला खरीदते ही चमक उठी थी किस्मतकरियर की शुरुआत में जब उन्हें राज कपूर ने एक फिल्म ऑफर की तो उन्हें और 2 फिल्मों के लिए एडवांस पैसे मिले थे. उन्हीं पैसो से राजेंद्र कुमार ने वो भूतिया बंगला खरीदा था. इस बंगले में आते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत चमक उठी थी. इस बंगले में आने बाद राजेंद्र कुमार ने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. हालांकि संघर्ष के दिनों में उन्हें ये बंगला बेचना पड़ा था. जिसे बाद में राजेश खन्ना ने भी खरीदा था, राजेश खन्ना भी इसी बंगले में आने के बाद स्टार बन गए थे.
बता दें कि यूं तो राजेंद्र कुमार अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था. साल 1955 में आई फिल्म ‘वचन’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. अपने करियर में उन्होंने ‘गूंज उठी शहनाई’, ‘आरजू’ और मदर इंडिया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए. ‘मेरे महबूब’ जैसी फिल्मों समेत उन्होंने बैक-टू-बैक 6 सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी ये 6 फिल्में 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों से नहीं उतरी थीं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 15:58 IST