ANM हॉस्टल विस्तार से 90 छात्राओं को नया आवास

पाली. जिले की नर्सेज के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें रहने के लिए छात्रावास की बेहतर और आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए पाली शहर के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में बने एएनएम हॉस्टल का विस्तार किया जा रहा है, जिसकी लागत करीब दो करोड़ रुपए है. वर्तमान में यह छात्रावास दो मंजिला है, जिसे अब दो मंजिल और जोड़कर चार मंजिला बनाया जाएगा. विस्तार कार्य पूरा होने के बाद हॉस्टल में 90 एएनएम छात्राओं के रहने की सुविधा उपलब्ध होगी.
हॉस्टल विस्तार का काम अगले 9 महीनों में पूरा होने की संभावना है. इसके विस्तार के बाद नर्सेज को न केवल आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उन्हें बेहतर और सुव्यवस्थित वातावरण भी मिलेगा. वर्तमान में बना हुआ छात्रावास पुराना और छोटा है, जो छात्रों की आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त नहीं है.
वर्तमान में छात्रावास छोटा पड़ रहा है
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में फिलहाल दो मंजिला नर्सेज छात्रावास संचालित है, जिसमें अभी 36 एएनएम स्टूडेंट्स रह रही हैं. सरकार की ओर से एएनएम ट्रेनिंग के दौरान हॉस्टल में रहना अनिवार्य किए जाने के बाद सभी छात्राओं को एक साथ ठहराने की व्यवस्था करना आवश्यक हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए मौजूदा हॉस्टल का विस्तार किया जा रहा है और इसे चार मंजिला बनाया जाएगा.
अभी 36 एएनएम छात्राओं के रहने की है व्यवस्था
वर्तमान में एएनएम हॉस्टल में 18 कमरे, 16 लेट-बाथ, किचन, डायनिंग हॉल, बीमारी कक्ष, वार्डन रूम और परिजनों से मिलने के लिए अलग कक्ष बने हुए हैं. इस भवन के निर्माण पर पहले ही करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, वर्तमान में यहां 36 एएनएम छात्राओं के रहने की व्यवस्था है.
दो मंजिल पर 27 नए कमरे बनेंगे
अब हॉस्टल में दो मंजिल और जोड़ने पर करीब 2 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट खर्च होगा, नए निर्माण में 27 कमरे बनाए जाएंगे. विस्तार पूरा होने के बाद चार मंजिला हॉस्टल में कुल 45 कमरे होंगे, जिनमें 90 एएनएम छात्राएं एक साथ रह सकेंगी. हॉस्टल में केवल ट्रेनिंग ले रही एएनएम छात्राओं को ही आवासीय सुविधा दी जाती है. सरकार की ओर से उन्हें निशुल्क रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. हॉस्टल में कुक, गैस सिलेंडर और किचन की व्यवस्था भी है. छात्राएं अपनी पसंद की खाद्य सामग्री किचन में कुक को देती हैं, जो भोजन तैयार करता है. इस पर प्रति छात्रा करीब 1000 रुपए प्रतिमाह खर्च आता है.
2 करोड में होंगे यह कार्यएएनएम हॉस्टल की क्षमता 36 से बढ़कर 90 होगी. पाली में एएनएम हॉस्टल का विस्तार होगा. चार मंजिला बनने पर 90 छात्राओं को आवास मिलेगा. बांगड़ हॉस्पिटल में नर्सेज हॉस्टल बड़ा होगा इसका 9 माह में काम पूरा होगा. ट्रेनिंग के दौरान हॉस्टल अनिवार्य, पाली में एएनएम छात्रावास का विस्तार शुरू. एएनएम स्टूडेंट्स को राहत मिलने के साथ, चार मंजिला हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.



