Health
New AI tool can detect Covid-19 from chest X-rays with 98% accuracy | सीने के एक्स-रे से कोरोना का पता लगाएगा नया AI टूल, 98% सटीकता!

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 03:25:22 pm
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम बनाया है जो आपके सीने के एक्स-रे से बेहद ही तेजी से और 98% से ज्यादा सटीकता के साथ कोविड-19 का पता लगा सकता है। ये सिस्टम मौजूदा RT-PCR टेस्ट से भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
New AI tool can detect Covid-19 from chest X-rays with 98% accuracy
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक ऐसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रणाली विकसित की है जो चेस्ट एक्स-रे से कोविड-19 की तेजी से पहचान कर सकती है! इसकी सटीकता 98% से भी ज्यादा है, और यह वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले RT-PCR टेस्ट से भी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।