भीलवाड़ा: रास्ते में नवजात जन्म, 108 एंबुलेंस टीम बनी फरिश्ता

Last Updated:December 11, 2025, 10:43 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा के कोदू कोटा गांव में 108 एंबुलेंस टीम ने खेतों में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कर नवजात और माँ दोनों को बचाया. ईएमटी मनोज जोशी और पायलट समीर की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने इस परिवार के लिए जीवनभर यादगार राहत का अनुभव दिया.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील के कोदू कोटा गांव में एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक साधारण परिवार के लिए 108 एंबुलेंस टीम किसी फरिश्ते से कम नहीं रही. दरअसल, प्रसव पीड़ा की सूचना पर टीम तुरंत गांव पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुई.
प्रसूता को अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा असहनीय रूप से बढ़ गई, जिससे हालात गंभीर हो गए. एंबुलेंस पायलट समीर ने वाहन को तुरंत सुरक्षित स्थान पर रोका. वहीं, एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी मनोज जोशी ने बिना किसी घबराहट के सूझबूझ और मानवीय संवेदना दिखाते हुए तुरंत पूरी मेडिकल किट तैयार की और मौके पर ही प्रसव प्रक्रिया शुरू कर दी. खेतों और मिट्टी की खुशबू से घिरे उस सुनसान रास्ते पर, एंबुलेंस कुछ ही मिनटों के लिए एक अस्थाई प्रसव कक्ष बन गई.
माँ और नवजात सुरक्षित: महात्मा गांधी अस्पताल में भर्तीकठिन परिस्थितियों के बावजूद, ईएमटी मनोज जोशी ने पूरी सावधानी से सफल और सुरक्षित प्रसव करवाया, और महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. प्रसव के बाद, टीम ने तुरंत मां और नवजात की जांच की और दोनों को सुरक्षित अवस्था में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों के स्वास्थ्य सामान्य होने की पुष्टि की है. टीम की इस तत्परता और कुशलता से दो बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रहे.
मानवता की मिसाल: आपातकालीन सेवा का महत्वयह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आपातकालीन सेवाओं की तेजी और तत्परता कई बार किसी परिवार के लिए भगवान का स्वरूप बन जाती है. ईएमटी मनोज जोशी और पायलट समीर की मानवीय संवेदनशीलता और पेशेवर कुशलता ने दो जिंदगियों को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. अगर 108 एंबुलेंस समय पर नहीं आती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह अनुभव परिवार के लिए जीवनभर याद रहने वाली राहत में बदल गया है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 10:43 IST
homerajasthan
मानवता की मिसाल: एंबुलेंस टीम बनी फरिश्ता, रास्ते में ही महिला ने दिया नवजात..



