New covid variant: ऑस्ट्रेलिया से लौटी युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, जोधपुर मेडिकल प्रशासन अलर्ट मोड पर

कृष्णा कुमार गौड़, जोधपुर. कोविड 19 की गति थमने के बाद एक बार फिर से कोरोना का असर शुरू हो गया है. इस बार नए वेरियंट में आया कोरोना काफी संक्रामक है, जो तेजी से फैल सकता है. मेडिकल प्रशासन ने इसको लेकर सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. राजधानी जयपुर और जैसलमेर में दो-दो केस सामने आने के बाद जोधपुर एक नया कोरोना मरीज आने से चिकित्सा महकमा एकदम से अलर्ट मोड पर आ गया है. अस्पतालों में सेपलिंग बढ़ा दी गई है. कोरोना का नया वेरिएंट अब जोधपुर में भी सामने आया है.
जोधपुर के अंदर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है जो दो दिन पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया से जोधपुर आई हैं. जोधपुर में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर शुरू हुई. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. पॉजिटिव मरीज 19 साल की युवती है. युवती की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है. युवती को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कच्छवाह ने बताया कि जोधपुर में आज कोरोना एक मरीज मिला है. कोरोना का नया वेरिएंट काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है. मगर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मगर सावधानी जरूर रखें. पहले कोविड-19 की तरह जिस प्रकार मास्क लगाने, सेनेटाइजर यूज करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी रखी जाती थी, वैसे करना ठीक रहेगा.
एमजीएच में एक वार्ड किया रिजर्व
डॉक्टर कच्छवाह ने बताया कि मेडिकल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सभी अस्पतालों में सैपलिंग बढ़ा दी गई है. महात्मा गांधी अस्पताल के नए आईडीआई वार्ड में मरीजों के स्थिति को देखते हुए रखा जाएगा. वहां 6 बैड वेंटिलेटर वाले हैं. साथ ही 24 बैड की सुविधा भी है.
पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगो की भी होगी सैंपलिंग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महामंदिर क्षेत्र में रहने वाली एक 19 साल की युवती सर्दी व बुखार की परेशानी के चलते एमडीएम हॉस्पिटल आई थी. डॉक्टरों ने युवती में कोरोना के लक्षण को देखते हुए उसके सैंपल लिए और शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
Love Horoscope 2024: नए साल में किन राशियों पर बरसेगा प्यार? किसका होगा ब्रेकअप, जानें लव राशिफल
युवती 5 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौटी थी, तब से बीमार थी. अब मेडिकल डिपार्टमेंट की और से युवती के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. उनका भी हेल्थ चेकअप किया जाएगा.
.
Tags: Covid New Cases, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 16:18 IST