Entertainment

बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर नई बहस, दीपिका से अक्षय-महेश तक मानते हैं ‘8-Hour Rule’, अभिषेक बच्चन का खुलासा

Last Updated:November 17, 2025, 07:59 IST

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम के घंटे हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं, लेकिन हाल ही में यह मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया है. दीपिका पादुकोण के Spirit और Kalki 2 बाहर होने के बाद से तो ये मुद्दा और तेज हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस तेज हो गई है.इस पर कई सेलेब्स ने अपनी राय जाहिर की है.

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में 8 घंटे से ज्यादा काम न करने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक इंडस्ट्री मे्ं ये विषय सुर्खियों में रहा है. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार, महेश बाबू जैसे बड़े सुपरस्टार भी सालों से सख्ती से सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम करते हैं.

Ek chutki Sindoor ki keemat tum kya jaano Ramesh babu … Ishwar ka aashirwad hota hai ek chutki Sindoor … Suhagan ke sarr ka Taj hota hai ek chutki Sindoor … Har aurat ka khwab hota hai ek chutki Sindoor… - Deepika Padukone

सिर्फ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कई जाने माने मेल सुपरस्टार जैसे अक्षय कुमार और महेश बाबू भी अपने सख्त 8 घंटे के काम के नियम के लिए जाने जाते हैं.

Abhishek Bachchan reacts to Filmfare award bought allegation

अब इस मुद्दे पर जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे अक्षय कुमार के काम करने के तरीके पर चर्चा कर रहे हैं. यह वीडियो कपिल शर्मा शो का है, जहां अक्षय, अभिषेक और रितेश देशमुख फिल्म हाउसफुल के प्रमोशन लिए पहुंचे थे.

Akshay Kumar, Welcome To The Jungle, Welcome 3, Akshay Kumar new movie, Akshay Kumar comedy film, Ahmed Khan, Firoz Nadiadwala, Sanjay Dutt, Suniel Shetty, Paresh Rawal, Bollywood 2026 releases, Welcome franchise

इस दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा था कि पैकअप होते ही सबसे ज्यादा खुश अक्षय कुमार होते हैं. उन्हें 8 घंटे से ज्यादा काम करना पसंद ही नहीं हैं. सुबह 7 बजे सेट पर आते हैं और तुरंत मीटर चालू.

Akshay Kumar was most recently seen in Jolly LLB 3. (Photo Credits: Instagram)

अपनी बात आगे रखते हुए रितेश ने मजाक में कहा था कि टाइम स्टार्ट्स नाउ. अभिषेक फिर कहते हैं कि घंटे पूरे होने पर चाहे बीच में शूट चल रहा हो, अक्षय अपने जाने की तैयारी कर लेते हैं.

Deepika Padukone’s Chef Shares Her Favourite ‘Miracle Noodles’ Ramen Recipe

दीपिका पादुकोण का बयान सामने आते ही ये वीडियो फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. वह कहते हैं कि बॉलीवुड में डबल स्टैंडर्ड्स हैं. जब एक्ट्रेस 8 घंटे काम की बात करती है, तो मुद्दा बन जाता है. लेकिन कई मेल सुपरस्टार सालों से ऐसा काम कर रहे हैं उन पर कोई सवाल नहीं उठाता.

Deepika Padukone, Kalki 2, Prabhas, Kalki

सीएनबीसी-टीवी18 संग इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि अगर मैं एक औरत हूं और मेरी बात किसी को चुभती है, तो ठीक है, लेकिन ये सच है कई बड़े सुपरस्टार हैं जो मह 8 घंटे ही काम करते हैं, लेकिन उन पर कोई मुद्दा नहीं बनता है.

अपनी बात आगे रखते हुए दीपिका ने कहा था कि मैं किसी का जिक्र नहीं कर रही हूं, लेकिन कई मेल सुपरस्टार है, जिनका फंडा है कि वह सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. कुछ तो वीकेंड पर भी काम नहीं करते.

Mahesh Babu wishes SSMB29 director SS Rajamouli on his birthday

जाने माने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भी इस बात का खुलासा किया था कि महेश बाबू सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि महेश बाबू जब शूटिंग पर आते हैं, तो वह काम के अलावा फोन की तरफ भी नहीं देखते. काम से फ्री होकर वह घर जाकर फोन चेक करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 17, 2025, 07:59 IST

homeentertainment

बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर नई बहस, दीपिका से अक्षय तक ये एक्टर्स नहीं…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj