बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर नई बहस, दीपिका से अक्षय-महेश तक मानते हैं ‘8-Hour Rule’, अभिषेक बच्चन का खुलासा

Last Updated:November 17, 2025, 07:59 IST
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम के घंटे हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं, लेकिन हाल ही में यह मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया है. दीपिका पादुकोण के Spirit और Kalki 2 बाहर होने के बाद से तो ये मुद्दा और तेज हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस तेज हो गई है.इस पर कई सेलेब्स ने अपनी राय जाहिर की है. 
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में 8 घंटे से ज्यादा काम न करने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक इंडस्ट्री मे्ं ये विषय सुर्खियों में रहा है. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार, महेश बाबू जैसे बड़े सुपरस्टार भी सालों से सख्ती से सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम करते हैं.

सिर्फ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कई जाने माने मेल सुपरस्टार जैसे अक्षय कुमार और महेश बाबू भी अपने सख्त 8 घंटे के काम के नियम के लिए जाने जाते हैं.

अब इस मुद्दे पर जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे अक्षय कुमार के काम करने के तरीके पर चर्चा कर रहे हैं. यह वीडियो कपिल शर्मा शो का है, जहां अक्षय, अभिषेक और रितेश देशमुख फिल्म हाउसफुल के प्रमोशन लिए पहुंचे थे.

इस दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा था कि पैकअप होते ही सबसे ज्यादा खुश अक्षय कुमार होते हैं. उन्हें 8 घंटे से ज्यादा काम करना पसंद ही नहीं हैं. सुबह 7 बजे सेट पर आते हैं और तुरंत मीटर चालू.

अपनी बात आगे रखते हुए रितेश ने मजाक में कहा था कि टाइम स्टार्ट्स नाउ. अभिषेक फिर कहते हैं कि घंटे पूरे होने पर चाहे बीच में शूट चल रहा हो, अक्षय अपने जाने की तैयारी कर लेते हैं.

दीपिका पादुकोण का बयान सामने आते ही ये वीडियो फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. वह कहते हैं कि बॉलीवुड में डबल स्टैंडर्ड्स हैं. जब एक्ट्रेस 8 घंटे काम की बात करती है, तो मुद्दा बन जाता है. लेकिन कई मेल सुपरस्टार सालों से ऐसा काम कर रहे हैं उन पर कोई सवाल नहीं उठाता.

सीएनबीसी-टीवी18 संग इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि अगर मैं एक औरत हूं और मेरी बात किसी को चुभती है, तो ठीक है, लेकिन ये सच है कई बड़े सुपरस्टार हैं जो मह 8 घंटे ही काम करते हैं, लेकिन उन पर कोई मुद्दा नहीं बनता है.

अपनी बात आगे रखते हुए दीपिका ने कहा था कि मैं किसी का जिक्र नहीं कर रही हूं, लेकिन कई मेल सुपरस्टार है, जिनका फंडा है कि वह सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. कुछ तो वीकेंड पर भी काम नहीं करते.

जाने माने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भी इस बात का खुलासा किया था कि महेश बाबू सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि महेश बाबू जब शूटिंग पर आते हैं, तो वह काम के अलावा फोन की तरफ भी नहीं देखते. काम से फ्री होकर वह घर जाकर फोन चेक करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 17, 2025, 07:59 IST
homeentertainment
बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट पर नई बहस, दीपिका से अक्षय तक ये एक्टर्स नहीं…



