new delhi – हिंदी

Last Updated:December 09, 2025, 05:06 IST
Vikram Bhatt Fraud : बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ अजय की शिकायत पर की है.
ख़बरें फटाफट
विक्रम भट्ट को 30 करोड़ के फ्रॉड में आरोपी बनाया गया है.
नई दिल्ली. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बाद बॉलीवुड की एक और नामी हस्ती के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दिग्गज डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह शिकायत राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ अजय मुरदिया ने दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया और बाद में भट्ट दंपत्ति को गिरफ्तार भी कर लिया.
डॉ अजय मुरदिया ने बताया कि निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और 6 अन्य लोगों ने उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये निवेश करवाए थे. डॉ ने आरोप लगाया कि उन्हें मोटे रिटर्न का वादा किया गया था, लेकिन निवेश के लंबे समय बाद भी कुछ नहीं मिला. हालांकि, भट्ट ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है. पिछले सप्ताह उदयपुर पुलिस ने भट्ट और उनकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. पुलिस की एफआईआर में भट्ट की बेटी करिश्मा का भी नाम है.
बहन के घर से हुई गिरफ्तारीसूत्रों का कहना है कि उदरयपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया और भट्ट व उनकी पत्नी को उनकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया. भट्ट की बहन का घर अंधेरी इलाके में पड़ता है. उन्हें मुंबई स्थित मजिस्ट्रेट कार्यालय ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर पुलिस के साथ 2 दिन के लिए राजस्थान भेज दिया गया. भट्ट और उनकी पत्नी को ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान भेजा गया है.
जांच कर रही उदयपुर पुलिसराजस्थान पुलिस ने अपनी एफआईआर में उदयपुर निवासी महबूब अंसारी और दिनेश कटारिया का नाम भी शामिल किया है. पुलिस दोनों के बीच हुए एग्रीमेंट की शर्तों, बैंक ट्रांजेक्शन और बातचीत के रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि सच्चाई का पता लगया जा सके. उदयपुर की भुपालपुरा पुलिस ने अपनी एफआईआर में दी गई शिकायत के आधार पर फर्जीवाड़े की सच्चाई तलाश रही है. जैसा कि डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उनकी दिवंगत पत्नी की बायोपिक बनाने के लिए 30 करोड़ की राशि वसूली गई, इसका रिकॉर्ड पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.
पिछले महीने गिरफ्तार हुए थे 2 लोगराजस्थान पुलिस ने पिछले महीने 17 नवंबर को भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ का नाम शामिल था. फिलहाल पुलिस को कटारिया की तलाश है, जिसने यह सारी डील करवाई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि डॉ अजय ने अपनी दिवंगत पत्नी इंदिरा मुर्दिया की बायोपिक बनवाने के लिए 4 फिल्मों का एग्रीमेंट किया था. विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने मई, 2024 में इसके लिए 47 करोड़ का बजट मांगा था, जिसमें 30 करोड़ का भुगतान भी कर दिया था. अभी तक न तो शूटिंग शुरू हुई और न ही पैसे वापस लौटाए गए, जिसके बाद डॉक्टर ने विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
About the AuthorPramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 05:06 IST
homebusiness
बॉलीवुड में कैसे-कैसे फ्रॉड, इंदिरा आईवीएफ के मालिक से 30 करोड़ का फर्जीवाड़ा



