National

New Delhi Railway Station Stampede LIVE: पहले अश्विनी वैष्‍णों से मिले अमित शाह, फिर LG को घुमाया फोन, क्‍या हुई बात?

अधिक पढ़ें

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ के मामले में गृह मंत्री अमित शाह पहले अपने घर पर ही रेल मंत्री अश्विनी वेष्‍णव से मिले. इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली के एलजी उपराज्‍यपाल और दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर को फोन मिलाया. हादसे पर रेलवे की तरफ से अपनी सफाई दी गई है. शनिवार रात तक रेलवे की तरफ से स्‍टेशन पर किसी प्रकार की भगदड़ होने की बात से भी इनकार किया जा रहा था. अब रेलवे के सीपीआरओ कह रहे हैं कि एक पैसेंजर के फिसलने से भगदड़ मची. उधर, स्‍टेशन पर ही सामान उठाने वाले एक कुली ने न्‍यूज18 इंडिया के कैमरे पर बताया कि आखिरी वक्‍त पर ट्रेन को प्‍लेटफॉर्म पर 12 की जगह प्‍लेटफॉर्म नंबर 16 पर आने की घोषणा की गई, जिसके कारण अफरातफरी मच गई और यह हादसा हो गया. मामले में रेलवे की तरफ से मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. गंभीर रूप से घायलों को ढ़ाई लाख और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन में सवार होने की जल्‍दबाजी के चक्‍कर में शनिवार रात अचानक नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा प्‍लेटफॉर्म नंबर-14-16 पर देखने को मिला. एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी अधिकारी ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पास के ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों के कथित तौर पर घायल होने तथा कुछ लोगों की मौत होने की आशंका है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj