New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, आरपीएफ रिपोर्ट में खुलासा

Agency:सीएनएन-आईबीएन
Last Updated:February 18, 2025, 09:37 IST
New Delhi Railway Station Stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मची. उसमें 18 लोगों की जान चली गई. अब उस मामले में आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट दी है. उसमें बताया गया है कि कैसे भगदड़ मची और क्या…और पढ़ें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में बड़ी खबर सामने आई है.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई.कुंभ स्पेशल ट्रेन की दो बार अनाउंसमेंट से भगदड़ मची.भीड़ और सीढ़ियों पर फिसलने से हादसा हुआ.
New Delhi Railway Station Stampede News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में बड़ी खबर सामने आई है. 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों और कैसे मची, आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा कर दिया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में आरपीएफ (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है. आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को भगदड़ में 18 लोगों की जान गई थी.
RPF ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से दो बार अनाउंसमेंट की गई थी. हो सकता है कि शनिवार रात को हुई ये भगदड़ इसी वजह से हुई हो. पहली अनाउंसमेंट में कहा गया था कि कुंभ जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से खुलेगी और दूसरी अनाउंसमेंट तीन मिनट बाद की गई. इससमें कहा गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी.
आरपीएफ रिपोर्ट में क्या-क्याRPF के नई दिल्ली पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंभ स्पेशल के लिए अनाउंसमेंट के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 के यात्री पैदल पुल नंबर 2 और 3 की ओर जाने लगे. इन सभी प्लेटफॉर्म पर जाम लग गया था. ये सारे यात्री सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे. ठीक उसी समय मगध एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी) और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी) और प्रयागराज एक्सप्रेस (जो स्टेशन पर आने ही वाली थी) के यात्री भी सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. इन यात्रियों का आमना-सामना हुआ. भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ यात्री सीढ़ियों पर फिसल गए और दूसरों के नीचे कुचल गए.
भगदड़ का शिवगंगा एक्सप्रेस कनेक्शनरिपोर्ट में बताया गया है कि रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी. प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे. RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं, RPF इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के लिए हर घंटे में 1500 टिकट बेंच रही रेलवे की टीम को तुरंत टिकट बेचने पर रोक लगाने को कहा था.
अब जानिए भगदड़ की क्रोनोलॉजीरिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात 8:45 पर अनाउंसमेंट हुआ कि प्रयागराज के लिए जाने वाली कुंभ स्पेशल स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से जाएगी. इसके कुछ समय बाद दोबारा स्टेशन पर घोषणा हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी. इसके बाद यात्रियों ने भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. अनाउंसमेंट सुनकर प्लेटफार्म 12- 13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फूट ओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए भागे. इसी दौरान दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे. जिनके बीच धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई. रात 8 बजकर 48 मिनट पर हादसा हुआ था. (इनपुट सीएनएन-न्यूज18)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 09:11 IST
homenation
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों और कैसे मची भगदड़, RFP की रिपोर्ट में खुलासा