New District of Rajasthan: बाड़मेर से अलग होकर बालोतरा बना नया जिला, सीएम गहलोत ने की घोषणा
रिपोर्ट : मनमोहन सेजू
बाड़मेर. बरसों से खुद को बाड़मेर से अलग होकर नया जिला बनाने की मांग कर रहे बालोतरा के लोगों के लिए शुक्रवार बेहद सुखद खबर लेकर आया. राजस्थान की विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा को नया जिला बनाने की घोषणा की है. बता दें कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पचपदरा विधायक ने अपने जूते तक त्याग दिए थे.
दरअसल, बजट 2022 में जब बालोतरा को जिला नहीं बनाया गया तो विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के गेट नंबर 6 पर अपने जूते उतार दिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. विधायक लगातार तब से जूते नहीं पहन रहे थे. विधायक सर्दी, गर्मी और बारिश में बिना जूतों के ही चलते थे. इस दौरान विधायक बिना जूतों के विधानसभा, दिल्ली,जयपुर की बैठकों और हर कार्यक्रम में पहुंचते और अपनी मांग रखते रहे.
आपके शहर से (बाड़मेर)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी उन्होंने नंगे पांव पहुंचकर अपनी बात पहुंचाई है. विधायक का यह बड़ा प्रण तब से अब तक जनता, सियासत और हर जगह पर चर्चा में रहा. जिला मुख्यालय के लिए आवश्यक हर सुविधा बालोतरा में उपलब्ध है. बालोतरा जहां रेल व बस सेवा से सीधा जुड़ा हुआ है. वहीं बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि उपज मंडी, नगरपरिषद, जिला एवं सेशन स्तर तक के न्यायालय, जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय यहां मौजूद है.
इतना ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी बालोतरा क्षेत्र के पचपदरा में निर्माणाधीन है. इसकी वजह से देशभर के लोग रोजगार की वजह से यहां आकर बस गए हैं.
आखिरकार विधायक मदन प्रजापत की मांग शुक्रवार को पूरी हो गई और संकल्प भी पूरा हो गया, जो उन्होंने लिया था. नाकोड़ा भैरव मंदिर, ब्रह्मधाम आसोतरा, माता राणी भटियाणी मन्दिर, बिठुजा धाम और राव मल्लीनाथ मन्दिर की वजह से धार्मिक सर्किट बनाने वाला बालोतरा अपने वस्त्र उद्योग की वजह से पोपलीन नगरी के नाम से विख्यात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, CM Ashok Gehlot, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 21:59 IST