New drug lower brings down High Cholesterol | हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने की नई दवा

Last Updated:November 26, 2025, 15:50 IST
New Drug lower Cholesterol: वैज्ञानिकों ने कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए एक नई दवा तैयार की है जो क्लीनिकल ट्रायल में बेहद सफल रहा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह दवा कोलेस्ट्रॉल को 60 प्रतिशत तक कम कर देता है.
कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाली नई दवा का क्लीनिकल ट्रायल सफल.
New Drug lower Cholesterol: विज्ञान जिंदगी को बेहद आसान बनाने में तुली हुई है. कई असाध्य बीमारियों का इलाज खोजा जा रहा है. यहां तक कि कैंसर का टीका विकसित करने के भी हम बहुत करीब है. इस बीच वैज्ञानिक एक नई दवा का क्लीनिकल ट्रायल कर रहे हैं. यह दवा हाई कोलेस्ट्रॉल को कम कर देती है. क्लीनिकल ट्रायल में इस दवा ने हाई कोलेस्ट्रॉल को 60 प्रतिशत तक कम कर दिया है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए PCSK9 को दबाने वाला एक मॉल्यूक्यूल तैयार किया है. इसे Enlicitide कहा जाता है. यह एक तरह की दवा है. इसे इंजेक्शन से नहीं बल्कि ओरल दवा की तरह मरीजों को दिया जा सकता है. क्लीनिकल ट्रायल में इस दवा से 60 प्रतिशत तक कॉलेस्ट्रॉल कम हुआ है.
जामा जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिर इस दवा को परखने के लिए फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. इसमें 17 देशों के 303 मरीजों को शामिल किया गया था. इन लोगों के परिवार में पहले से ही लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल था, इसलिए इन लोगों में हाई कोलेस्ट्रॉल हो गया. इस स्थिति को हेटेरोज़ाइगस फ़ैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया कहा जाता है. ये सारे मरीज पहले से ही स्टेटिन ले रहे थे. फेज 3 के ट्रायल के दौरान 24 सप्ताह तक इन लोगों को नई PCSK9 इनहीबिटर्स दिया गया. कुछ लोगों को प्लेसिबो दिया गया. अध्ययन के अंत में देखा गया कि यह दवा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को औसतन 58.2% तक कम कर दिया. यानी यह अध्ययन दर्शाता है कि ओरल PCSK9 इनहिबिटर के रूप में Enlicitide कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काफी हद तक कम कर सकता है.
कैसे काम करती है यह दवा
Enlicitide खाने वाली दवा के रूप में दिया जाने वाला PCSK9 इनहिबिटर है. PCSK9 एक प्रोटीन है जो लिवर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल रिसेप्टर्स से बंधकर उन्हें नष्ट करने में मदद करता है. ये एलडीएल रिसेप्टर्स खून से बैड कोलेस्ट्रॉल को हटाने का काम करते हैं. जब PCSK9 LDL रिसेप्टर्स की संख्या कम कर देता है तो खून में मौजूद एलडीएल कम साफ हो पाता है जिससे खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है. Enlicitide PCSK9 को ब्लॉक करके अधिक संख्या में LDL रिसेप्टर्स को सक्रिय रहने देता है जिससे लिवर की कोलेस्ट्रॉल को साफ करने की क्षमता बढ़ जाती है. इससे खून में कोलेस्ट्रॉल कम पहुंचता है. यह दवा गोली के रूप में रोजाना लेने का विकल्प देती है. अब तक PCSK9 इनहिबिटर्स को इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है. इसे हर दो से चार सप्ताह में दिए जाते हैं. लेकिन जब खाने वाली गोली आ जाएगी तो इंजेक्शन की जरूरत खत्म हो सकती है.
अब तक कोई दवा नहीं
कोलेस्ट्रॉल मोम की तरह का एक चिपचिपा पदार्थ है. यह हमारे शरीर में बनने वाले फैट का हिस्सा है. इसकी थोड़ी मात्रा जरूरी है लेकिन आमतौर पर हमारी लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो खून की धमनियों की दीवार में यह चिपक जाता है. इससे खून के बहाव में कमी आती है. इस कारण खून को हार्ट तक पहुंचने में दिक्कत होने लगता है. कभी-कभी धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल का गुच्चा अचानक फट जाता है. इन सब कारणों से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर जैसी स्थिति होती है. अब तक कोलेस्ट्रॉल के लिए स्टेटिन ली जाती है. यह दवा कोलेस्ट्रॉल को और बढ़ने नहीं देती लेकिन पहले से जमा कोलेस्ट्रॉल को खत्म नहीं कर सकती. लेकिन अगर इस दवा का ट्रायल सफल हो गया तो कोलेस्ट्रॉल को खत्म भी किया जा सकता है.
Lakshmi Narayan
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 26, 2025, 15:50 IST
homelifestyle
बेरहम कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने के लिए बन गई नई दवा



