हैवान फिल्म में सैयामी खेर, सैफ अली खान और अक्षय कुमार का नया अनुभव

Last Updated:December 26, 2025, 13:56 IST
सैयामी खेर ने प्रियदर्शन के साथ फिल्म हैवान की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने दिग्गज डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा है. वो फिल्मों को नई तरह से देखना सीख गईं. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव भी शेयर किया.
ख़बरें फटाफट
सैयामी खेर
नई दिल्ली. ‘घूमर’, ‘मिर्ज्या’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म ‘हैवान’ में अभिनेत्री के साथ सैफ अली खान और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. अभिनेत्री ने निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर प्रियदर्शन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उनका कहना है कि प्रियदर्शन के साथ काम करने से उन्हें काम में स्पष्टता के बारे में सीखने को मिला.
सैयामी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, ‘प्रियदर्शन की ‘हैवान’ ने मुझे कई नए अनुभव दिए हैं. यह प्रियदर्शन सर, अक्षय सर और सैफ सर के साथ मेरी पहली फिल्म है. इस शैली में भी यह मेरा पहला अनुभव है. इसलिए मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद एक्साइटेड हूं.’
सैयामी खेर ने प्रियदर्शन संग काम करने का शेयर किया अनुभव
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रियदर्शन सर के साथ काम करना स्पष्टता का एक बेहतरीन अनुभव था. 99 फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन का अनुभव सेट पर एक अलग ही शांति और सटीकता लाता है. किसी ऐसे व्यक्ति को देखना अद्भुत है जो ये जानते हैं कि हर दिन उसे कैसे काम करना है’.
सैफ अली खान को बताया सहज एक्टर
फिल्म में सैफ अली खान के साथ काम करने के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि वे कॉमेडी और गंभीरता दोनों को ही सहजता से पर्दे पर पेश करते हैं. वे हर टेक के बीच लगातार हंसते रहते हैं. उनकी कहानियां भी सबको हंसाती रहती हैं और जैसे ही सीन शूट होना शुरू हो जाता है, वे गंभीर हो जाते हैं और वे पूरी तरह अपने किरदार में डूब जाते.
अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए सैयामी ने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव मस्ती भरा रहा. उनका डिसिप्लिन, समय की पाबंदी और काम के प्रति समर्पण बेमिसाल है. मैंने कभी किसी को सेट पर इतनी ऊर्जा, मस्ती और पूर्ण समर्पण के साथ काम करते नहीं देखा. खिलाड़ी तभी बनता है जब कोई इस तरह की मेहनत करता है. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अभिनेत्री सैयामी, अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म ‘हैवान’ 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओपम’ का रीमेक है, जो अगले साल फ्लोर पर आ सकती है.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 13:56 IST
homeentertainment
सैयामी खेर ने पूरी की ‘हैवान’ की शूटिंग, बताया अक्षय कुमार और सैफ अली संग काम



