दिल्ली से जैसलमेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से होगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली. दिल्ली से राजस्थान के कई शहरों से जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय रेलवे शनिवार से एक नई ट्रेन शुरू कर रहा है, जो दिल्ली से जैसलमेर के बीच चलेगी. हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों से रुकते हुए जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शकूरबस्ती (दिल्ली)-जैसलमेर- शकूरबस्ती (दिल्ली) ‘जैसलमेर एक्सप्रेस’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जैसलमेर-शकूरबस्ती (दिल्ली) एक तरफा उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 29 नवंबर शनिवार को 11.20 बजे जैसलमेर से रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे शकूरबस्ती (दिल्ली) पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में आशापुरा गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाडी, गुडगंव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, छह द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार व एक गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 कोच होंगे.
ये है रेगुलर शेड्यूल
रेगुलर ट्रेन नंबर 12249, शकूरबस्ती (दिल्ली)-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 1 दिसंबर से जोधपुर से प्रतिदिन 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन 12250, जैसलमेर-शकूरबस्ती (दिल्ली) प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 02 दिसंबर से जैसलमेर से प्रतिदिन 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, ओसियां, मरवाड लोहावट, फलौदी, रामदेवरा व आशापुर गोमट स्टेशनों पर ठहराव करेगी. स्थानीय लोगों की लंबे समय से डिमांड थी, इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के चलने के बाद आसपास के लोगों को आने जानें राहत होगी.
दो ट्रेनें रद्द
. ट्रेन नंबर 74811, मेडता सिटी-मेडता रोड सर्विस 30 नवंबर से 05 दिसंबर तक रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 74812, मेडता रोड-मेडता सिटी सर्विस 30 नवंबर से 05 दिसंबर तक रद्द रहेगी. यात्री घर से निकलने से पूर्व शेड्यूल देखकर निकलें.



