New Expressway Rajasthan | Delhi Mumbai Expressway Link | Jamnagar Amritsar Expressway | Pachpadra Expressway Project | Distance Reduced 100 Km

Last Updated:December 22, 2025, 15:11 IST
Delhi Mumbai Expressway Link: राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने जा रही है. प्रस्तावित नया एक्सप्रेस वे दिल्ली-मुंबई और जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे को आपस में जोड़ेगा, जिससे पचपदरा तक की दूरी करीब 100 किलोमीटर कम हो जाएगी. इस मार्ग से यात्रियों को लगभग 3 घंटे की समय बचत होगी. एक्सप्रेस वे बनने से यातायात सुगम होगा, लॉजिस्टिक्स मजबूत होंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी. व्यापार, पर्यटन और उद्योग क्षेत्र को इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.
Delhi Mumbai Expressway Link
बाड़मेर. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर-बालोतरा के लिए बड़ी खुशखबरी है. बाड़मेर–बालोतरा क्षेत्र को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना से न केवल सफर तेज और आसान होगा बल्कि औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को भी जबरदस्त रफ्तार मिलेगी. इस कनेक्टिविटी से जयपुर से पचपदरा की दूरी करीब 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.
अब जल्द ही बाड़मेर–बालोतरा को सीधे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पटाउ से जयपुर तक एक नया एक्सप्रेस-वे विकसित किया जाएगा जिससे राजधानी जयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को बालोतरा से गुजर रहे जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा.
बाड़मेर-बालोतरा सहित 7 जिलों से गुजरेगा ग्रीन कॉरिडोरइस एक्सप्रेस वे की खास बात यह है कि यह जयपुर शहर के बिल्कुल नजदीक से गुजरेगा. यह एक्सप्रेस वे ग्रीन कॉरिडोर के रूप में दौसा-लालसोट एक्सप्रेस वे इन्टरचेंज पॉइंट अरण्य कलां से शुरू होगा. यह एक्सप्रेस वे बाड़मेर,बालोतरा, जोधपुर, ब्यावर, अजमेर, जयपुर सहित 7 जिलों को कनेक्ट करेगा. बालोतरा में पटाउ खुर्द से गुजर रहे जामनगर एक्सप्रेस वे तक इस नए ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 400 किलोमीटर होगी.
कई हाइवे से जुड़ेगा,पचपदरा तक 100 किमी दूरी घटेगीइसके अलावा यह एक्सप्रेस वे पुष्कर, मेड़ता, एनएच 25 बाड़मेर-ब्यावर, एनएच 62 पिंडवाड़ा हाइवे से जुड़ेगा. एनएचएआई इसको लेकर डीपीआर बना रहा है जिसकी मंजूरी मिलेने के बाद जमीन अवाप्ति का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नए ग्रीन कॉरिडोर बनने से पचपदरा और जयपुर के बीच 100 किमी की दूरी घटने के साथ ही 2-3 घण्टे की भी बचत होगी.
आमजन के साथ साथ सेना,उद्योग और व्यापार की दृष्टि से भी माना जा रहा अहमइस ग्रीन कॉरिडोर से खासतौर पर पचपदरा रिफाइनरी, औद्योगिक इकाइयों और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा. इससे उत्तर भारत से गुजरात और पश्चिमी राजस्थान तक एक हाई-स्पीड कॉरिडोर तैयार होगा. इससे न सिर्फ आमजन का सफर आसान होगा बल्कि सेना, उद्योग और व्यापार के लिहाज से भी यह परियोजना बेहद अहम मानी जा रही है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 15:11 IST
homerajasthan
100 KM कम दूरी और 3 घंटे की बचत: राजस्थान को मिलने जा रहा है नया एक्सप्रेस वे



