वॉट्सऐप Status में Meta AI फोटो एडिटिंग टूल्स का नया फीचर शुरू.

Last Updated:December 27, 2025, 08:14 IST
WhatsApp iOS और Android बीटा में Status एडिटर के अंदर Meta AI टूल्स टेस्ट कर रहा है. जानिए नए AI स्टाइल्स, फोटो एडिटिंग फीचर्स और रोलआउट डिटेल्स…
ख़बरें फटाफट
WhatsApp पर आ रहा है एडिटिंग टूल.
वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर टेस्ट कर रहा है. अब Status बनाते समय फोटो एडिट करने के लिए किसी अलग ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप अपने Status एडिटर के अंदर ही Meta AI बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल्स जोड़ रहा है. इस फीचर की टेस्टिंग पहले एंड्रॉयड बीटा में शुरू हुई थी और अब यह iOS बीटा (TestFlight) यूज़र्स को भी दिखने लगी है.
कुछ iPhone यूज़र्स को Status बनाते समय एक नया एडिटिंग स्क्रीन दिखाई दे रहा है. इसमें पहले से मौजूद फिल्टर्स के साथ-साथ AI टूल्स भी दिए गए हैं. इन टूल्स की मदद से यूज़र अपनी तस्वीरों को सीधे वॉट्सऐप के अंदर ही एडिट कर सकते हैं, वह भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर जाए.
एक दो नहीं, मिलेंगे कई स्टाइलMeta AI के जरिए वॉट्सऐप कई नए AI स्टाइल्स टेस्ट कर रहा है, जैसे Anime, Comic Book, Clay, Painting, 3D, Kawaii और Video Game. खास बात यह है कि ये सिर्फ स्टिकर या फ़िल्टर नहीं हैं, बल्कि AI आपकी फोटो को पूरी तरह नए स्टाइल में दोबारा बना देता है. अगर आपको रिज़ल्ट पसंद नहीं आता, तो आप Redo बटन दबाकर उसी स्टाइल में नई इमेज जनरेट कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, Meta AI फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाने, नई चीज़ें जोड़ने, सीन बदलने और यहां तक कि स्टैटिक फोटो को छोटी एनिमेटेड क्लिप में बदलने की भी सुविधा देता है. AI इस दौरान बैकग्राउंड को नेचुरल बनाए रखता है, जिससे फोटो एडिटेड नहीं बल्कि प्रोफेशनल लगती है.
फिलहाल ये फीचर चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है. कुछ रेगुलर App Store यूज़र्स को भी यह दिख सकता है, लेकिन सभी को एक साथ यह अपडेट नहीं मिलेगा. वॉट्सऐप इसे फेज़ वाइज़ अलग-अलग रीजन और यूज़र ग्रुप्स में रोलआउट कर रहा है. कुल मिलाकर, ये फीचर वॉट्सऐप Status को एक मिनी क्रिएटिव स्टूडियो में बदलने वाला है.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 27, 2025, 08:10 IST
hometech
बिना दूसरे ऐप के WhatsApp पर होगी फोटो एडिटिंग, स्टेटेस बनेगा और भी बेहतरीन



