मारवाड़ मुंडवा स्टेशन पर बनेगा नया फुट ओवर ब्रिज

Last Updated:January 09, 2026, 09:22 IST
Jodhpur: मारवाड़ मुंडवा स्टेशन पर 3.30 करोड़ की लागत से आधुनिक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण इसी माह शुरू होगा. रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और 8 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य है.
ख़बरें फटाफट
Jodhpur: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसी कड़ी में मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड के मारवाड़ मुंडवा रेलवे स्टेशन पर एक आधुनिक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस परियोजना के लिए रेलवे प्रशासन ने 3.30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. नए एफओबी का निर्माण कार्य इसी माह जनवरी 2026 में प्रारंभ कर दिया जाएगा. रेलवे ने इसे इसी वर्ष के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मारवाड़ मुंडवा स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यात्रियों और क्षेत्रवासियों की इसी मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने एफओबी निर्माण को हरी झंडी दी है. उन्होंने बताया कि निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर टेंडर अवार्ड किया जा चुका है. इसी महीने फाउंडेशन यानी नींव का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. अगले 6 से 8 माह में कार्य पूर्ण होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
सुरक्षित सफर और दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
इस आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरियों को पार करने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे रेलवे परिसर में होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आएगी. यात्रियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह ब्रिज काफी मददगार साबित होगा.
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
मारवाड़ मुंडवा के स्थानीय निवासियों और नियमित रेल यात्रियों की यह मांग वर्षों पुरानी थी. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और काम शुरू होने की खबर से क्षेत्रवासियों में जबरदस्त संतोष और प्रसन्नता का माहौल है. डीआरएम ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्य निरंतर जारी रहेंगे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 09:22 IST
homerajasthan
मारवाड़ मुंडवा स्टेशन: मिलेगी 3.30 करोड़ के फुट ओवर ब्रिज की सौगात…



