19 साल की लड़की के प्यार में पड़ा 60 साल का बुजुर्ग! दोनों ने कर डाला बड़ा कांड, देखकर सहम गया पूरा मौहल्ला

Last Updated:April 17, 2025, 10:03 IST
Bikaner News: बीकानेर के नोखा में 60 साल के एक बुजुर्ग ने अपने पड़ोस में रहने वाली 19 साल की लड़की के साथ सुसाइड कर लिया. दोनों के पास सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ …और पढ़ें
पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
हाइलाइट्स
नोखा में 60 साल के बुजुर्ग और 19 साल की लड़की ने सुसाइड किया.दोनों के शव बुजुर्ग के कमरे में फंदे से लटके मिले.पुलिस मामले की जांच कर रही है, और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
बीकानेर. बीकानेर में सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के नोखा कस्बे में एक बुजुर्ग ने अपने पड़ोस में रहने वाली 19 साल की लड़की साथ में सुसाइड कर ली. दोनों के शव बुजुर्ग के कमरे में फंदे से लटके मिले हैं. यह मामला अवैध प्रेम संबंधों का से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वह सन्न रह गया. दोनों के शवों से सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.
थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी के अनुसार हैरान कर देने वाली यह घटना नोखा में गट्टाणी स्कूल के पीछे सामने आई है. वहां 60 साल के नारायणराम जाट ने अपने ही घर के कमरे में एक युवती के साथ आत्महत्या कर ली. नारायणराम और लड़की एक दूसरे के पड़ोसी थे. बुधवार को दोपहर में दोनों के शव नारायणराम के घर में उसके कमरे में फंदे से लटके मिले. घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस और अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंची.
बुजुर्ग की पत्नी अपने बेटे के पास बैंग्लूरु में रहती हैनोखा थानाधिकारी के अनुसार मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है. नारायणराम की पत्नी अपने बेटे के पास बैंग्लूरु में रहती है. नारायणराम अपने मकान की नीचे की मंजिल में अकेला रह रहा था. पुलिस ने फिलहाल युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गईबुधवार को जैसे ही लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो नारायण राम के घर पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. दोनों के बीच कब से प्रेम संबंध में थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई. नोखा कस्बे में पहली बार इस तरह का केस सामने आया है. इस केस को देखकर पुलिस भी हैरान है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 10:03 IST
homerajasthan
19 साल की लड़की के प्यार में पड़ा 60 साल का बुजुर्ग, कर डाला बड़ा कांड