नई जैसलमेर–दिल्ली एक्सप्रेस शुरू | Jaisalmer Delhi New Express Train Starts 29 November

Jaisalmer: जैसलमेर से दिल्ली का सफर अब और भी आसान होने वाला है. पश्चिमी सरहद पर बसे जैसलमेर के यात्रियों और पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ने नई सौगात देते हुए जैसलमेर–दिल्ली एक्सप्रेस शुरू करने का फैसला किया है. यह ट्रेन 29 नवंबर से प्रतिदिन चलेगी और यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव भी देगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन शकूर बस्ती (दिल्ली) से जैसलमेर के बीच चलेगी. जैसलमेर स्टेशन से ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
सर्दियों में जैसलमेर में पर्यटन अपने चरम पर होता है. ऐसे में यह ट्रेन पर्यटकों के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि इस समय जैसलमेर आने-जाने के लिए सीमित ट्रेनों और महंगे हवाई किराए के कारण काफी परेशानी होती है. नई ट्रेन प्रतिदिन चलेगी, जिससे पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है. यह ट्रेन जैसलमेर के पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ा बूस्ट साबित होगी.
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल (दोनों दिशाओं में)स्टेशन/समय दिल्ली से जैसलमेर (शकूर बस्ती से रवाना) जैसलमेर से दिल्ली (शकूर बस्ती तक
शकूर बस्ती शाम 5:10 बजे (रवाना) सुबह 9:30 बजे (पहुंचेगी)
रेवाड़ी शाम 7:10 बजे सुबह 7:30 बजे
जयपुर रात 10:40 बजे अलसुबह 3:40 बजे
जोधपुर अलसुबह 3:50 बजे रात 10:15 बजे
जैसलमेर सुबह 9:00 बजे (पहुंचेगी) शाम 5:00 बजे (रवाना)
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
16 एलएचबी कोच वाली यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे स्थानीय और लंबी दूरी के दोनों यात्रियों को सुविधा होगी:
दिल्ली कैंट
गुरुग्राम
अलवर
दौसा
फुलेरा
नावां सिटी
कुचामन
मकराना
डेगाना
मेडता रोड
ओसियां
फलोदी
रामदेवरा
इनके अतिरिक्त भी कुछ छोटे स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार ठहराव मिलेगा.
स्थानीय यात्रियों को बड़ी सहूलियत
स्थानीय लोगों के लिए यह ट्रेन रोज़मर्रा की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी. जैसलमेर–जयपुर–दिल्ली रूट पर कनेक्टिविटी पहले की तुलना में अधिक सुगम होगी, जिससे व्यावसायिक यात्रा, पर्यटन और रोजमर्रा की आवाजाही को नया लाभ मिलेगा.



