नई मांएं ध्यान दें! दांत निकलने पर रोए बच्चा..तो मसूड़े पर लगा दें किचन में रखी ये मीठी चीज, कारगर इलाज

Last Updated:April 23, 2025, 08:34 IST
Child Care Tips: जब छोटे बच्चों का दांत निकलता है तो वे रो-रोकर आफत कर देते हैं. कई बार तो बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में पहली बार मां बनीं महिलाएं घबरा जाती हैं. पर टेंशन मत लीजिए, डॉक्टर का ये उपाय बेहद सटीक है..X
प्रतीकात्मक.
हाइलाइट्स
दांत निकलने पर बच्चे के मसूड़े में लगाएं ये चीजइसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणदिन में दो बार हल्के हाथों से मसाज करें
Baby Care: देखा जाता है कि 6 महीने के बच्चों को जब नया दांत आता है तो वे काफी रोते हैं. कई बार दर्द के कारण वे दिन भर रोते रहते हैं. पहली बार मां बनीं महिलाएं काफी चिंतित हो जाती हैं. दांत आना छोटे बच्चों के लिए दर्दनाक अनुभव बन जाता है. कई बार तो फीवर और दस्त भी होने लगते हैं. लेकिन, डॉक्टर बताते हैं कि इस दौरान मसूड़े में एक चीज लगाने से दर्द में काफी राहत मिल सकती है.
झारखंड की राजधानी रांची के पारस हॉस्पिटल की डेंटिस्ट डॉ. सुकेशी बताती हैं कि जब 6 महीने के बच्चे का दांत आता है तो उसे बहुत तकलीफ होती है. क्योंकि यह नई चीज बॉडी में ग्रोथ होती है. ऐसे में दस्त, फीवर, दर्द और बच्चे का अत्यधिक रोना आम बात है. हालांकि, यह सब सामान्य होता है. लेकिन, अगर आप मसूड़े में एक चीज लगा दें तो इससे दर्द में काफी राहत मिलती है.
शहद लगाने के कई फायदेडेंटिस्ट डॉ. सुकेशी बताती हैं कि बच्चे के मसूड़े में आप थोड़ा शहद लेकर मसाज करें. हर दिन ऐसा दो-दो मिनट के लिए करें तो यह बहुत ही असरदार उपाय है. दांत निकलने पर बच्चों को उतना दर्द नहीं होता. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन-दर्द से बचाते हैं. बच्चों के लिए यह मीठा-मीठा काफी अच्छा विकल्प होता है.
इस बात का ध्यान जरूर दें…साथ ही, इसमें किसी तरह का कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं होता. लेकिन ध्यान देना है कि शहद नेचुरल होना चाहिए. बाजार में आपको कई सारे डुप्लीकेट या फिर हानिकारक केमिकल्स वाले शहद मिलते हैं. ऐसे में अगर आप किसी फार्म से ओरिजिनल शहद लाते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा. क्योंकि, डुप्लीकेट शहद में शुगर की मात्रा अधिक होती है.
दिन में दो बार करें मसाजआगे बताया, वैसे मांओं को दिन में दो बार मसाज करना है. सुबह में एक बार और शाम में एक बार. ज्यादा नहीं, बस दो-दो मिनट के लिए और एकदम हल्के हाथों से ताकि बच्चे के मसूड़े में किसी तरह का कोई भी दबाव न पड़े. ऐसा आपको लगातार 6 महीने के बाद करते रहना है. आप देखेंगे कि आपका बच्चा उतना नहीं रोएगा और सहजता से दांत भी आ जाएंगे.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
April 23, 2025, 08:34 IST
homelifestyle
नई मांएं ध्यान दें! दांत निकलने पर रोए बच्चा तो मसूड़े पर लगा दें ये मीठी चीज
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.