नई नीति, नया सिलेबस! राजस्थान में स्कूली पढ़ाई में आएगा बड़ा बदलाव, हो जाइए तैयार!

Last Updated:April 29, 2025, 14:22 IST
राजस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली पाठ्यक्रम तीन चरणों में बदला जाएगा. पहले चरण में 2025-26 से कक्षा 1-5, फिर 6-9 और 11, और अंत में 10वीं-12वीं के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा.
राजस्थान में इस साल 5वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।
हाइलाइट्स
राजस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली पाठ्यक्रम बदला जाएगा.2025-26 से कक्षा 1-5 का नया सिलेबस लागू होगा.2027-28 तक कक्षा 10वीं और 12वीं का सिलेबस बदला जाएगा.
अंकित राजपूत/जयपुर- राजस्थान सरकार नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत स्कूली शिक्षा में व्यापक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही है. शिक्षा विभाग ने कक्षा 6वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार द्वारा यह कार्य तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा.
पहला चरण (सत्र 2025-26)- पहली से पांचवीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम बदला जाएगा.
दूसरा चरण (सत्र 2026-27)- कक्षा 6वीं से 9वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव.
तीसरा चरण (सत्र 2027-28)- कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा.
पांचवीं तक का नया सिलेबस तैयार, मंजूरी का इंतजारसत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 5 तक का नया पाठ्यक्रम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर द्वारा तैयार कर लिया गया है. इसे अब राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल को भेजा जाएगा और सरकार की मंजूरी के बाद इसकी छपाई प्रक्रिया शुरू होगी.
NEP 2020, NCF 2023 और NCERT की सिफारिशों के अनुरूप बदलावराजस्थान में पाठ्यक्रम में यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF) और एनसीईआरटी की नीतियों के अनुरूप किया जा रहा है. इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी, आधुनिक और व्यावहारिक बनाना है.
राज्य में पाठ्यक्रम तैयार करने वाली संस्थाएंराजस्थान में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग शैक्षणिक निकाय पाठ्यक्रम तैयार करते हैं.
कक्षा 1 से 8 तक- पाठ्यक्रम RSCERT द्वारा तैयार किया जाता है.
कक्षा 9 से 12 तक- पाठ्यक्रम का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के पास होता है.
शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम समीक्षा के लिए राज्य सरकार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और RSCERT को पत्र भेजा है.
पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की रिपोर्ट में देरीराज्य स्तर पर बनी पाठ्यक्रम समीक्षा समिति में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद और प्रोफेसर शामिल हैं. हालांकि, समिति द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं सौंपने के कारण इस साल 30% तक ही सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. फिलहाल, केवल पांचवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 14:22 IST
homerajasthan
नई नीति, नया सिलेबस! राजस्थान में स्कूली पढ़ाई में आएगा बड़ा बदलाव, हो जाइए तै