चोटिल खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का नया रिप्लेसमेंट नियम.| Indian Premier League replacement rules Which Can Be Game-Changer did not used in 17 years IPL 2025 BCCI

Last Updated:March 14, 2025, 12:46 IST
आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई ने खास नियम बनाया है, जिसमें टीमों को ‘रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल’ से खिलाड़ी चुनने की अनुमति है. 17 साल में इसका प्रयोग नहीं हुआ है.
IPL में प्लेयर रिप्लेसमेंट का एक ऐसा नियम है जिसका प्रयोग 17 साल में एक बार भी नहीं हुआ है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ऐसे कई नियम हैं जो इसका रोमांच बढ़ाते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने तो जैसे इसकी तस्वीर ही बदल दी है. इस टी20 लीग में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट से जुड़ा एक और ऐसा नियम है, जो गेमचेंजर हो सकता है. इस नियम में फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों के चोटिल होने पर यह सुविधा है कि वह आंशिक या पूरे सीजन के लिए दूसरा खिलाड़ी चुन सके. यह भी सच है कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में इस नियम का कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के लिए खास नियम बनाया हुआ है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को बताया है कि किन परिस्थितियों में ऐसे आंशिक रिप्लेसमेंट की अनुमति है. बोर्ड इसके लिए खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाता है, जिसे ‘रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल’ कहा जाता है. कोई भी टीम जरूरत पड़ने पर इस पूल से अपने लिए खिलाड़ी चुन सकती है.
इस पूल के खिलाड़ी कैसे किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं, इसे आसान भाषा में यूं समझ सकते हैं. मान लीजिए कि किसी टीम के सभी विकेटकीपर चोटिल हैं और एक या ज्यादा मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी टीम पूल से अपने लिए खिलाड़ी चुनने के लिए बीसीसीआई से रिक्वेस्ट कर सकती है.
बीसीसीआई संबंधित टीम के अनुरोध पर विचार करेगा कि उसे रजिस्टर्ड पूल से अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर चुनने की छूट दी जाए. यह छूट तब तक ही रहेगी जब तक टीम में पहले से मौजूद सारे विकेटकीपर चोटिल हैं. जैसे ही टीम में पहले से शामिल कोई विकेटकीपर फिट होता है तो यह छूट खत्म हो जाएगी. इस नियम में एक बात साफ है कि रिप्लेसमेंट भारतीय खिलाड़ी ही हो सकता है, विदेशी नहीं. बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 12:46 IST
homecricket
रिप्लेसमेंट का नियम जो आईपीएल में हो सकता है गेमचेंजर, 17 साल से लागू मगर…