Rajasthan
new-route-for-khatu-shyam-easy-darshan-at-temple-without-heavy-crowd – हिंदी
01
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आते हैं. उन सभी भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. अब बाबा श्याम के दरबार में आने के लिए भक्तों का रास्ता और सुगम हो गया है. बाबा श्याम के दर्शनों के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते रहते हैं.