यूपी-उत्तराखंड वालों को नया रास्ता, जाम में फंसे बगैर नॉन स्टाफ शुरू होगा सफर, दिल्ली वालों को भी राहत

Last Updated:October 21, 2025, 13:50 IST
Delhi-Dehradun Expressway Open- दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड वालों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है. इससे उनका समय बचेगा. इससे पूर्वी दिल्ली में रहने वाले हजारों लोगों को भी राहत मिलेगी. अंदर की सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा.
अक्षरधाम से 18 किमी. तक एलेवेटेड होगा एक्सप्रेसवे.
नई दिल्ली. यूपी और उत्तराखंड वालों को नया रास्ता मिलेगा. इस नए रास्ते का लाभ इन दो राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली के हजारों वाहन चालकों को भी होगा. जाम में फंसे बगैर नॉन स्टाफ सफर शुरू होगा. सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय ने तीनों राज्यों के लोगों को दिवाली गिफ्ट देने की तैयारी पूरी कर ली है. मंत्रालय के अनुसार नवंबर तक यह एक्सप्रेस शुरू हो जाएगा.
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई) दिल्ली – देहरादून 212 किमी. ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है. मंत्रालय के अनुसार यह एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है. इसका ट्रायल भी हो चुका है लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से देरी हुई है. एनएचएआई के अनुसार इन खामियों को दुरुस्त कर लिया गया है. इस एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोले जाने की तैयारी है. इस तरह यूपी खासकर पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली को दिवाली का तोहफा मिलेगा.
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जा रहा है. अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से का काम पूरा हो चुका है. पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के अलावा यह सेक्शन पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली वालों के लिए वरदान साबित होगा.
दिल्ली से यूपी बार्डर पहुंचना होगा आसान
इस एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली और नोएडा के लोगों को यूपी बार्डर तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वाहन चालक 15 मिनट फर्राटे भरते हुए बॉर्डर पहुंच सकेंगे. दक्षिणी दिल्ली के वाहन चालक निजामुद्दीन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए अक्षरधाम तक आएंगे. इसके बाद दिल्ली देहरादून एक्सस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से गीता कॉलोनी होते हुए यूपी बार्डर तक पहुंच सकेंगे.
18 किमी. हवा में होगा सफर
दिल्ली-देहरादून 212 किमी. लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे में 18 किमी. हवा में सफर होगा. यानी अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. एलेवेटेड है. इसमें बगैर रुके सफर होगा. इसके बाद 13 किमी. जमीन पर है. इसमें भी किसी तरह का अवरोध नहीं होगा. 6-लेन के एक्सेस कंट्रोल्स एक्प्रेसवे के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है, जिससे एक्सप्रेसवे के आसपास रहने वाले लाखों लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी. अभी इन लोगों को कई जगह जाम में फंसना होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 13:50 IST
homebusiness
यूपी-उत्तराखंड वालों को नया रास्ता, जाम में फंसे बगैर शुरू होगा सफर
 


