Rajasthan Assembly Speaker Meet With Governor Kalraj Mishra | मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच विधानसभाध्यक्ष की राज्यपाल से मुलाकात

जयपुरPublished: Dec 26, 2023 07:20:23 pm
राजस्थान की जनता को जिस तरह से नए सीएम का इंतजार करना पड़ा, उससे भी ज्यादा इंतजार नई सरकार के मंत्रियों का है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों की घोषणा नहीं हो पाई है। कयासों के बाजार गर्म हैं, लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है।
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच विधानसभाध्यक्ष की राज्यपाल से मुलाकात
राजस्थान की जनता को जिस तरह से नए सीएम का इंतजार करना पड़ा, उससे भी ज्यादा इंतजार नई सरकार के मंत्रियों का है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों की घोषणा नहीं हो पाई है। कयासों के बाजार गर्म हैं, लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है। इसी बीच राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर वासुदेव देवनानी की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।