Rajasthan
नया शेड्यूल जारी! क्या यह बदलाव बदल देगा दिल्ली–जैसलमेर की पूरी यात्रा?

Swarn Nagri Superfast Express New Schedule: स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी होने से दिल्ली–जैसलमेर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. बदले हुए समय से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और ट्रैवल टाइम भी सुगम रहेगा. रेलवे ने कहा कि नया शेड्यूल जल्द लागू होगा और इससे यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी.



