धूम मचाने को तैयार नया गाना, नए मिजाज का म्यूजिक कराएगा अलग एहसास, जल्द शुरू होगी शूटिंग
नई दिल्ली: म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार प्रवीण भारद्वाज को लोग ‘शुक्रिया-शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया’, ‘तुमने बोला हेम छे, मैंने बोला प्रेम छे’ जैसे गानों की वजह से जानते हैं. वे मशहूर सिंगर अमन त्रिखा के साथ अपना एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज करने वाले हैं. उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो ‘तुम ही मेरा कल’ की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों मुंबई अंधेरी के एएमवी स्टूडियो में पूरी की.
म्यूजिक वीडियो के एक्टर प्रवाल हैं, जिन्होंने पहली बार अमृता राव के साथ ‘अब की बरस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे लंबे अंतराल के बाद इस म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो की एक्ट्रेस मृणाली हैं और इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन आर राजा करेंगे. म्यूजिक वीडियो के गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह एक वेस्टर्न मेलोडी सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स और म्यूजिक कमाल के हैं. इसमें मैंने अलग तरीके का एक्सपेरिमेंट किया है जो आज के दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है.
अमन त्रिखा ने गाने को किया एन्जॉयम्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज से चार चांद लगाने वाले सिंगर अमन त्रिखा ने कहा कि वाकई ये गाना गाकर मुझे बहुत मजा आया. ये अलग तरीके का अनुभव है, प्रवीण सर हमेशा मुझसे कुछ नया करवाते हैं, इस बार भी दर्शकों को इस म्यूजिक वीडियो के जरिए कुछ नया देखने को मिलेगा.
अनोखे अवतार में नजर आएंगे एक्टर प्रवालम्यूजिक वीडियो से कमबैक करने वाले एक्टर प्रवाल ने बताया कि लंबे समय से मैं अपने पारिवारिक जिम्मेदारी और बिजनेस के कारण पर्दे से दूर रहा, लेकिन अब मैं आप लोगों के बीच आता रहूंगा, जिसमें मेरा पहला प्रोजेक्ट यह म्यूजिक वीडियो है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में बताया कि बतौर एक्टर मेरी तैयारी चालू है. मैं इस बार दर्शकों को एक नये अवतार में दिखूंगा.
Tags: Music Video
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:25 IST