नई तकनीक, नया मुनाफा…. इजरायली गेहूं से इस किसान ने बदली किस्मत, अब हो रहा दोगुना फायदा

Last Updated:March 15, 2025, 14:35 IST
भरतपुर के किसान दिनेश चंद ने इजरायली गेहूं की उन्नत किस्म की खेती कर अधिक उत्पादन और मुनाफा हासिल किया. उनकी सफलता से अन्य किसान भी उन्नत तकनीकों की ओर रुख कर रहे हैं.X
इजरायली गेहूं की खेती करता किसान
हाइलाइट्स
किसान दिनेश चंद ने इजरायली गेहूं से अधिक उत्पादन पाया.इजरायली गेहूं की बालियां सामान्य से तीन गुना लंबी होती हैं.दिनेश चंद की सफलता से अन्य किसान भी उन्नत तकनीकों की ओर बढ़ रहे हैं.
मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर जिले के पीपला गांव के किसान दिनेश चंद ने खेती के क्षेत्र में नवाचार कर एक नई मिसाल कायम की है. उन्होंने पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए इजरायली गेहूं की एक उन्नत किस्म की खेती शुरू की, जिससे उन्हें अधिक उत्पादन और मुनाफा हुआ. खेती में कई साल का अनुभव रखने वाले दिनेश चंद हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहे हैं. इसी जिज्ञासा के चलते उन्होंने अपने रिश्तेदार की मदद से इजरायल से विशेष किस्म का गेहूं मंगवाया और इसे अपने खेतों में उगाकर सफल परिणाम हासिल किए.
किसान दिनेश चंद ने लोकल 18 को बताया कि यह इजरायली गेहूं पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक पैदावार देता है. इसकी बालियां सामान्य गेहूं की तुलना में तीन गुना लंबी और भारी होती हैं, जिससे उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है. उन्होंने बताया कि इस विशेष किस्म के बीज को 700 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया था. शुरुआत में उन्होंने 10 किलो बीज मंगवाकर एक बीघा भूमि पर इसकी बुवाई की. पारंपरिक खेती की तकनीकों का पालन करते हुए उन्होंने इसे उचित मात्रा में पानी और उर्वरकों के साथ उगाया, जिससे उनकी फसल सफल रही.
काफी अधिक उपज जब फसल तैयार हुई तो दिनेश चंद ने इसका तुलनात्मक अध्ययन किया और पाया कि यह गेहूं पारंपरिक किस्मों की तुलना में काफी अधिक उपज दे रहा था. उनकी इस सफलता ने क्षेत्र के अन्य किसानों का भी ध्यान आकर्षित किया. अब गांव के कई किसान उन्नत तकनीकों और नई किस्मों की ओर रुख कर रहे हैं. दिनेश चंद की पहल से प्रेरित होकर वे भी पारंपरिक खेती से अलग हटकर उच्च उत्पादकता वाली फसलों की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिससे उन्हें भी अधिक मुनाफा मिल सके.
आय होगी दोगुनी दिनेश चंद का मानना है कि अगर किसान आधुनिक तकनीकों को अपनाएं और नई किस्मों की खेती करें, तो वे अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. उनका अगला लक्ष्य अपनी खेती का विस्तार करना और अन्य किसानों को भी इस तकनीक से जोड़ना है. उन्होंने साबित कर दिया कि सही जानकारी और मेहनत से खेती में भी नवाचार किया जा सकता है. उनकी इस पहल ने न केवल उनके जीवन में बदलाव लाया है, बल्कि यह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक बन रही है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 14:35 IST
homeagriculture
खेती में नवाचार, इस किसान ने इजरायली गेहूं से बढ़ाया उत्पादन, मुनाफा हुआ डबल!