Rajasthan
New technology: Trains running on green energy | नई तकनीक: ग्रीन एनर्जी से दौड़ रही ट्रेनें, यात्रियों को मिल रही अतिरिक्त सीटें

जयपुरPublished: Nov 24, 2023 02:51:28 pm
उत्तर पश्चिम रेलवे में 15 जोड़ी ट्रेनों में किया जा रहा एचओजी तकनीक का इस्तेमाल
ट्रेन
जयपुर. ट्रेनों के संचालन को सुगम और यात्री सुविधाओं में विस्तार को लेकर रेलवे कई नए प्रयोग कर रहा है। रेलवे अब ट्रेनों को हेड ऑन जनरेशन तकनीक (एचओजी) से लैस कर रहा है। जिससे न केवल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा और ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी बल्कि यात्रियों को अतिरिक्त सीटें भी मिल सकेगी।