दवाओं से उगेंगे नए दांत, जापानी वैज्ञानिकों ने बनाई स्पेशल ड्रग, हर उम्र के लोगों को मिलेगा फायदा, ऐसे करेगा काम
हाइलाइट्स
इसी साल सितंबर में ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल शुरू किये जाएंगे.जिसकी मदद से नेचुरल तरीके से दांतों को फिर से उगाया जा सकेगा.
Japanese researchers invent antibody drug to regrow teeth: जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंटीबॉडी ड्रग बना लिया है जिसकी मदद से अडल्ट दांतों को टूटने के बाद फिर से उगाया जा सकता है. यह दुनिया की पहली ऐसी दवा है जिसकी मदद से नेचुरल तरीके से दांतों को दोबारा उगाया जा सकेगा. अब तक इसके एनिमल ट्रायल पूरे हो चुके हैं और अब सितंबर 2024 से इस ड्रग का ह्यूमन ट्रायल शुरू होना है. बता दें कि क्योटो यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड स्टार्टअप कंपनी Toregem Biopharma द्वारा यह ड्रग विकसित की गई है.
क्या कहना है कंपनी का
जापान के न्यूजपेपर द मेनीची के मुताबिक, कंपनी के को-फाउंडर डॉ. ताकाहाशी का कहना है कि दांतों का रिग्रोथ, हर डेंटिस्ट का सपना होता है. ऐसे में यह ड्रग मेडिकल फील्ड में गेम चेंजर साबित होगा. Toregem Biopharma डेवलपमेंट रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल यह ट्रीटमेंट USAG-1 जीन को टारगेट करता है जो दांतों की ग्रोथ को रोकने और नए दांतों के ग्रोथ को बढ़ाने के काम आता है..
अब तक इसका क्लिनिकल ट्रायल पशुओं पर हो चुका है और सारे परीक्षण सफल भी रहे हैं. बता दें कि डॉ. कात्सु ताकाहाशी के नेतृत्व में किए गए इस शोध में चूहों सहित उन जानवरों पर परीक्षण किया गया जिनके दांतों के पैटर्न इंसानों के समान हैं.
इसे भी पढ़ें :हेलो लेडीज, चाहती हैं सारा अली खान जैसा एब्स, वर्कआउट प्लान में शामिल करें 3 एक्सरसाइज, झूलती टमी जाएगी अंदर
इसी सफलता को देखते हुए साल 2024 यानी कि इसी साल, सितंबर में ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल शुरू किये जाएंगे और इसके लिए सबसे पहले उन लोगों को चुना जाएगा जिनके दांत जन्म से नहीं हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह डेंटल मेडिसिन में किसी क्रांति की तरह होगा. यही नहीं, इस तरह दांत की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नेचुरल तरीके से दांत उगाने का ऑप्शन मिल जाएगा. संभावना है कि साल 2030 तक यह दवा लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध हो सकती है.
द जापान टाइम्स के मुताबिक, टीम ने 2025 में 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए दवा का क्लिनिकल परीक्षण करने की योजना बनाई है. ये वो बच्चे होंगे जिन्हें जन्म से अब तक दांत नहीं आए. बच्चों को ड्रग देने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाएगा.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:47 IST