मरुधर एक्सप्रेस का नया समय 2026

Last Updated:January 02, 2026, 10:48 IST
Marudhar Express New Time Table: 1 जनवरी से मरुधर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब वाराणसी से जोधपुर 45 मिनट पहले पहुंचेगी और जोधपुर से प्रस्थान के समय में भी 10 मिनट का अंतर आया है. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने नए साल के पहले दिन से रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा 1 जनवरी से लागू की गई नई समय सारणी के अनुसार प्रसिद्ध मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों की समयपालन क्षमता को बेहतर बनाना और यात्रियों को तेज रेल सेवा उपलब्ध कराना है.
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 तथा 14853/14863/14865 के संचालन समय में ‘स्पीड-अप’ योजना के तहत बदलाव किया गया है. नई सारणी के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस अब जोधपुर से सुबह 8.25 बजे के स्थान पर 8.35 बजे प्रस्थान करेगी. हालांकि प्रस्थान में 10 मिनट की देरी होगी, लेकिन यह ट्रेन अपने गंतव्य पर अगले दिन सुबह 7.40 बजे के बजाय 7.00 बजे ही पहुंच जाएगी.
वाराणसी सिटी-जोधपुर रूट पर 45 मिनट की बचतइसी प्रकार वाराणसी सिटी से जोधपुर की ओर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस के समय में भी सुधार किया गया है. यह ट्रेन अब वाराणसी सिटी से शाम 4.25 बजे के बजाय 4.40 बजे रवाना होगी. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव इसके जोधपुर आगमन में हुआ है. यह ट्रेन अब जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अगले दिन शाम 6.15 बजे के बजाय शाम 5.30 बजे पहुंचेगी. इस तरह यात्रियों के सफर के समय में कुल 45 मिनट की कटौती की गई है.
कनेक्टिविटी और सुगम यात्रा का लाभरेलवे प्रशासन का मानना है कि इस आंशिक परिवर्तन से यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ आगे की कनेक्टिंग ट्रेनों को पकड़ने में भी खासी सुविधा मिलेगी. विशेष रूप से जोधपुर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अब स्थानीय परिवहन और अन्य ट्रेनों से कनेक्टिविटी पहले के मुकाबले आसान हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पीड-अप योजना के तहत भविष्य में अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी सुधार किया जा सकता है. रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अद्यतन समय सारणी की जानकारी एनटीईएस (NTES) या रेलवे पूछताछ से अवश्य प्राप्त कर लें.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 10:48 IST
homerajasthan
मरुधर एक्सप्रेस का बदला समय: अब 45 मिनट पहले जोधपुर पहुंचेगी ट्रेन, 1 जनवरी…



