New train from kota to ahmedabad from march three lok sabha speaker om birla will flag off
रिपोर्ट : शक्ति सिंह
कोटा. राजस्थान के हाड़ौती के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. कोटा से 3 मार्च से अहमदाबाद के सैटेलाइट स्टेशन असारवा तक सीधी ट्रेन चलेगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन के माध्यम कोटा अब बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर के रास्ते भी अहमदाबाद से जुड़ जाएगा. जानकारी के अनुसार लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला स्पीकर ओम बिरला 3 मार्च को शाम 6.45 बजे कोटा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे.
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी इस ट्रेन से चित्तौड़ तक जाएंगे. गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. कोटा से 6.45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे असारवा पहुंचगी. वापसी में गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी. ट्रेन में 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 4 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 7 स्लीपर, 2 साधारण और एक कोच दिव्यांग व गार्ड का होगा.
आपके शहर से (कोटा)
ट्रेन का रूट और यह होगी यात्रियों को सहूलियत
कोटा और असारवा के बीच बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जं, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावर, जयसमंद रोड, डूंगरपुर, लुसाड़िया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नंदोल, दाहेगम, और सरदारग्राम स्टेशन पर रुकेगी.
कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेनें संचालित हैं. इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं. इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है. नई ट्रेन के कोटा से चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, New train
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 18:10 IST