बीएलओ डेथ केस में सामने आया नया ट्वीस्ट, परिजनों ने बदले बयान, उलझकर रह गई पुलिस

Last Updated:December 11, 2025, 16:15 IST
Kotputli BLO Death Case : जयपुर के कोटपुतली इलाके में हुई बीएलओ विजय गुर्जर की मौत के मामले में उसके परिजन अपने बयानों से मुकर गए हैं. पहले बीएलओ पर काम के प्रेशर का आरोप लगाने वाले परिजनों का अब कहना है कि गिरने के कारण विजय को चोट लगी थी. इसके कारण उसकी मौत हो गई. काम के प्रेशर जैसी कोई बात नहीं थी. उन्हें गलतफहमी हो गई थी. जानें क्या कह रही है पुलिस?
परिजनों का कहना है कि विजय घर आते समय रास्ते में गिर गया था. चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.
हीरालाल सैन.
जयपुर. कोटपूतली के बीएलओ विजय गुर्जर की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. बीएलओ के परिजन अपने बयानों से पलट गए हैं. पहले उन्होंने बीएलओ को काम के तनाव में होने की बात कही थी. लेकिन मामला जब पुलिस में दर्ज कराया गया इस आरोप को हटा लिया गया. अब परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चोट लगने से मौत होना बताया गया है. पुलिस ने बीएलओ के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार केस की जांच शुरू कर दी है. वह मेडिकल बीएलओ की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कोटपूतली निवासी विजय कुमार गुर्जर (42) का शव गुरुवार को उनके घर से कुछ दूरी पर एक खेत में नीम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला था. सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने शव लटकते को देखा तो उन्होंने विजय के परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे. विजय को फंदे पर लटके देखकर परिजन बदहवास हो गए. ग्रामीणों और बीएलओ के परिवार के अन्य सदस्यों ने शव को फंदे से उतारा और उसे लेकर स्थानीय राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल दौड़े.
सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गयाअस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने विजय को मृत घोषित कर दिया. विजय मूलतया टीचर था. वह करवास गांव के सरकारी विद्यालय में पोस्टेड था. विजय वर्तमान में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान में भाग संख्या 78 में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) का काम रहा था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और इलाके के एसडीएम रामवतार मीणा और तहसीलदार रामधन गुर्जर पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे. वहां विजय के परिजनों ने आरोप लगाया कि वह बीते कई दिनों से एसआईआर के काम में लगा हुआ था. इसके चलते वह तनाव में था और गुमशुम रहता था.
परिजन बोले-गलतफहमी के कारण आशंका हो गई थीपरिजनों के आरोपों ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. बाद में जब इसका पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया तो परिजन अपने आरोपों से मुकर गए. उन्होंने कहा गलतफहमी के चलते उनको इस बात की आशंका हो गई थी. विजय के चाचा रिटायर्ड वॉइस प्रिसिंपल बुधराम गुर्जर ने बताया कि वह बुधवार रात को स्कूल से काम करके वापस लौट रहा था. रास्ते में गिर जाने के कारण उसे चोट लग गई. बाद परिवार के लोग उसे यहां अस्पताल लाए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. पहले गलतफहमी के कारण उनको दूसरी आशंका हो गई थी.
परिजनों ने चोट के कारण मौत होना बतायावहीं पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क का कहना है कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि वह बुधवार शाम को स्कूल से काम करके लौट रहा था. रास्ते में कहीं गिर गया था। गिरने से उसके चोट लगी. इस चोट के कारण उसकी मौत होना बताया गया है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया है. शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने मर्ग की रिपोर्ट दी है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर केस की जांच कर रही है. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि हालांकि राजस्थान में एसआईआर का काम पूरा हो चुका है. कुछ इलाकों में छिटपुट सप्लीमेंटरी काम बाकी है. वह अभी चल रहा है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 16:15 IST
homerajasthan
जयपुर बीएलओ डेथ केस में सामने आया नया ट्वीस्ट, परिजनों ने बदले बयान



