झालावाड़ में शुरू हुआ नया बवाल, गांवों में लगाए समुदाय विशेष की ‘नो एंट्री’ के बोर्ड, टकराव बढ़ा

Last Updated:May 15, 2025, 12:47 IST
Jhalawar Latest News : झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र मे गत दिनों वीडियोग्राफर युवक शंभू सिंह हत्याकांड मामले के बाद उपजा तनाव अभी तक शांत नहीं हो पाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी इलाके का माहौल रह रह कर स…और पढ़ें
डग थाने पर प्रदर्शन करते लोग.
हाइलाइट्स
झालावाड़ में वीडियोग्राफर की हत्या के बाद तनाव बढ़ा.ग्रामीणों ने गांवों में ‘नो एंट्री’ बोर्ड लगाए.पुलिस ने बोर्ड हटाए, ग्रामीणों ने विरोध किया.
झालावाड़. झालावाड़ जिले के डग थाना इलाके में बीते दिनों वीडियोग्राफर शंभू सिंह की हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद माहौल अभी तक शांत नहीं हुआ है. अब इस मामले को लेकर इलाके के कई गांवों में ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव के बाहर बोर्ड लगा दिए हैं. इन बोर्ड पर विशेष समुदाय के लोगों का प्रवेश निषेध बताया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कई गांवों से बोर्ड हटाकर जब्त कर लिए. लेकिन जब पुलिस देवगढ़ गांव में बोर्ड हटाने गई तो ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया.
झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी कर रहे युवक शंभू सिंह की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था और ग्रामीणों ने डग कस्बे में आगजनी और तोड़फोड़ की थी. हालात को देखते हुए पुलिस को इलाके में नेटबंदी भी करवानी पड़ी थी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी सोहेल खान सहित उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस घटना के बाद भी इलाके का माहौल संवेदनशील बना हुआ है.
डग थाने के सामने ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजीअब इसी मामले को लेकर इलाके के कई गांवों में ग्रामीणों ने समुदाय विशेष के लोगों का गांव में प्रवेश निषेध करने वाले बोर्ड लगा दिए हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार को डग थाना पुलिस गांवों में पहुंची और ऐसे बोर्ड जब्त कर लिए. लेकिन पुलिस जब देवगढ़ गांव में बोर्ड हटाने गई तो ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आ खड़े हुए. बाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने डग पुलिस थाने के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
समुदाय विशेष का नाम हटाया और’ जेहादी’ लिखवायाहालात को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बाद में पुलिस अधिकारियों और गणमान्य लोगों की समझाइश पर ग्रामीण समुदाय विशेष का नाम हटाने और बोर्ड पर ‘जेहादी’ जैसे शब्द लिखवाने के बाद प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी हुए. इस दौरान प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के कई कार्यकर्ता और सौंधिया राजपूत समाज के नेता मौजूद रहे. उसके बाद फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
झालावाड़ में शुरू हुआ नया बवाल, समुदाय विशेष की ‘नो एंट्री’ के लगाए बोर्ड