New vaccine shows promise in treating deadly skin cancer | त्वचा के घातक कैंसर, मेलेनोमा के इलाज में नई वैक्सीन ने जगाई उम्मीद!
जयपुरPublished: Dec 15, 2023 02:48:47 pm
New vaccine shows promise in treating deadly skin cancer : वैज्ञानिकों ने त्वचा के सबसे घातक कैंसर, मेलेनोमा के इलाज के लिए एक प्रयोगात्मक mRNA वैक्सीन विकसित की है, जिसने बेहतर परिणाम दिखाए हैं।
New vaccine shows promise in treating deadly skin cancer
New vaccine shows promise in treating deadly skin cancer : वैज्ञानिकों ने त्वचा के सबसे घातक कैंसर, मेलेनोमा के इलाज के लिए एक प्रयोगात्मक mRNA वैक्सीन विकसित की है, जिसने बेहतर परिणाम दिखाए हैं। मोर्डना द्वारा बनाई गई यह वैक्सीन मर्क की कैंसर दवा कीट्रुडा के साथ मिलकर काम करती है। शोध के नतीजे बताते हैं कि ये दोनों मिलकर मेलेनोमा के मरीजों में तीन साल बाद मृत्यु दर या कैंसर के दोबारा होने की संभावना को कीट्रुडा के अकेले इस्तेमाल करने की तुलना में 49% तक कम कर सकती हैं।